बीते 29 मार्च को IPS संदीप कुमार ने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक घटना शेयर की है । उन्होंने लिखा है "गाजियाबाद भोपुरा में एक 3 साल की बच्ची जो कि ब्लड कैंसर से पीड़ित है उसको सांस लेने में तकलीफ हो रही है, और वह लोक डाउन की वजह से हॉस्पिटल नहीं जा पा रही है। इस ट्वीट की सूचना मेरे मित्र अरविंद जैन ने मुझे दी अरविंद जैन से मैंने धीरेंद्र जी के मोबाइल नंबर लेकर मैंने उनसे बात की तो पता चला कि बच्ची के के पिता लुधियाना में लॉक डाउन की वजह से फंसे हुए हैं। घर में बच्ची के अलावा बच्चे की मां है और बच्ची का इलाज पहले से दिल्ली के कलावती हॉस्पिटल में चल रहा है। बच्ची को आज सांस लेने में तकलीफ आ रही है फिर मैंने उस बच्ची का एड्रेस मालूम किया तथा मैंने संबंधित पुलिस थाना टीला मोड़ के थाना अध्यक्ष से बात की और उस बच्ची के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करवा कर उस बच्ची को दिल्ली के कलावती हॉस्पिटल में भिजवाया। "