2019 के चुनावी हलफनामे के अनुसार मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी 125 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति की मालकिन हैं। यही नहीं उनके पति धर्मेंद्र देओल की सम्पत्ति को मिलाकर यह आंकड़ा 250 करोड़ से ज्यादा का पहुंचता है। जबकि 2014 के चुनाव में हेमामालिनी और धर्मेंद्र की सम्पत्ति 178 करोड़ रुपये थी।
हेमामालिनी की कुल सम्पत्ति 1 अरब 25 करोड़ 06 लाख 87 हजार 51 रुपये है और धर्मेंद्र की कुल सम्पत्ति 1 अरब 25 करोड़ 54 लाख 12 हजार 941 रुपये है।