नहीं जानते पिछले अटेम्पट्स की गलतियां –
दूसरे कैंडिडेट्स से अलग आशुतोष को नहीं समझ आता कि उनके पिछले अटेम्प्ट्स में क्या गलतियां थी। उन्हें लगता है वे शुरू से ही एक जैसी स्ट्रेटजी और तैयारी का तरीका फॉलो करते आ रहे हैं बस कोशिश करते रहे कि पिछली बार से अगली बार और इम्प्रूव कर जाएं। एक इंटरव्यू में आशुतोष कहते हैं कि, मैं नहीं जानता कि पिछले प्रयासों में क्या गलती थी। अपनी तैयारी और स्ट्रेटजी आदि को लेकर वे शुरू से साफ थे। ऐसे में जब बार-बार सेलेक्शन नहीं हुआ तो वे केवल अपने आप को और सुधारने पर काम कर पाए, इससे ज्यादा कुछ नहीं।