करियर डेस्क. IAS Success Story UPSC Topper Ashutosh Kulkarni/ UPSC Success Tips: आज हम जिस टॉपर की बात आपसे करेंगे वे मुख्यतः पुणे के रहने वाले हैं और पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं। इनका नाम है आशुतोष कुलकर्णी और इनकी यूपीएससी जर्नी में जो बात प्रेरणादायक है, वह यह कि वे कई बार सफलता के बहुत करीब तक पहुंचे लेकिन सेलेक्ट नहीं हुए पर ऐसे में भी उन्होंने हार नहीं मानी। साक्षात्कार राउंड तक पहुंचकर भी बार-बार चयन न होना काफी तकलीफ देता है लेकिन आशुतोष भी धुन के पक्के थे। वे कमर कस चुके थे कि चाहे जो हो जाए सफल होकर रहेंगे। आखिरकार आशुतोष की पांच साल की मेहनत और धैर्य काम आया और साल 2019 में चौथे प्रयास में उन्हें टॉपर्स की सूची में जगह मिली। आइए जानते हैं उनसे उनके सफर और बाकी कैंडिडेट्स के लिए जरूरी टिप्स के बारे में-