जानिए आखिर कितनी पढ़ी-लिखी हैं हेमा मालिनी? ड्रीम गर्ल ने 12वीं की पढ़ाई बीच में छोड़ पकड़ी थी बॉलीवुड की राह

करियर डेस्क. Hema Malini birthday/ Hema Malini Education: बॉलीवुड की प्रसिद्ध अदाकारा हेमा मालिनी (Hema Malini) का आज 16 अक्टूबर को जन्मदिन है। हेमा मालिनी अभिनेत्री होने के साथ-साथ प्रोफेशनल भरत नाट्यम डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं। वो बॉलीवुड में 70 के दशक की स्थापित सफल महिला कलाकारों से में से एक हैं। अपने करियर में अब तक उन्होंने एक सौ पचास से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया हैं। अब भी वो भरत नाट्यम के स्टेज शो के साथ ही राजनीति में भी सक्रिय हैं। हेमा मालिनी बॉलीवुड की हाई-पेड और सुपरहिट हीरोइनों में शामिल रही हैं। उनका जन्म मद्रास प्रेसीडेंसी के तिरुचिरापल्ली जिले में एक तमिल भाषी परिवार में हुआ। उनके करोड़ों फैंस रहे हैं। ऐसे में मन में सवाल उठता है कि आखिर भारत की ये ड्रीम गर्ल कितनी पढ़ी-लिखी हैं? तो आइए हेमा मालिनी के 72 वें जन्मदिन (Hema Malini Birthday) पर जानते हैं उनकी एजुकेशन और पर्सनल लाइफ से जुड़ी रोचक बातें-  

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2020 1:22 PM IST
110
जानिए आखिर कितनी पढ़ी-लिखी हैं हेमा मालिनी? ड्रीम गर्ल ने 12वीं की पढ़ाई बीच में छोड़ पकड़ी थी बॉलीवुड की राह

हेमा की मां, जया लक्ष्मी चक्रवर्ती, एक फिल्म निर्माता थीं। पिता - व्ही.एस.आर चक्रवर्ती हैं। उन्होनें अपने अभिनय करियर के लिए 12 वीं की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।  हालांकि 2019 के उनके चुनावी शपथ पत्र में उन्होंने खुद को शिक्षा में पीएचडी मानद उपाधि धारक बताया। अपने व्यवसाय किराया, ब्याज और पेशा कलाकार दर्शाया था। 

210

1961 में हेमा मालिनी ने एक तमिल फिल्म में नर्तकी के रूप में अपना करियर शुरू किया था। 1964 में तमिल फिल्म निर्देशक, सी.वी. श्रीधर, ने उन्हें बहुत पतला होने के कारण अस्वीकार कर दिया। 1963 में वह पहली बार तमिल फिल्म – Idhu Sathiyam में एक नर्तकी के रूप में दिखाई दी।

 

310

1968 में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म- सपनों का सौदागर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। वह 1976 से 1980 तक सबसे अधिक पारितोषिक लेने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री बनी।

410

वह एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकी है और कुचिपुड़ी में भी अच्छी तरह से निपुण है। एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि वह नृत्य के बिना नहीं रह सकतीं। 

510

अपनी बेटियों को भरतनाट्यम में भी प्रशिक्षित किया और कई बार अपनी बेटियों के साथ कई कार्यक्रमों में प्रदर्शन किया है। हेमा मालिनी सभी के लिए शुद्ध पानी के उपलब्धता की वकालत करती रहती हैं । वह एक जल शोधक कंपनी से भी जुडी हुई है।     

610

वह एक पशु प्रेमी हैं और PETA इंडिया का समर्थन करती हैं। उन्होंने 2009 में मुंबई के नगरपालिका आयुक्त को भी पत्र लिखा कि घोड़ी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगया । 2011 में, उन्होंने जल्लीकट्टू (बैल लड़ाई ) पर प्रतिबंध लगाने के लिए जयराम रमेश (तत्कालीन केंद्रीय मंत्री और पर्यावरण मंत्री) को भी पत्र लिखा।    

710

हेमा मालिनी शुद्ध शाकाहारी हैं और वह कहती हैं, “यह जानना कि मेरा भोजन पेड़-पौधे और जानवरों की मदद कर रहा हैं, मुझे खुश करता हैं।”  

 

 

810

हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि खुद को फिट रखने के लिए डाइट का सही होना बेहद जरूरी है। डाइट प्लान से हर उम्र के लोग खुद को फिट रखने में सफल होंगे। उन्हें योग, ड्राइविंग और डांस करना पसंद है। फिट रहने के लिए हेमा डांस करती हैं और नियमित रूप से एक्सरसाइज करती हैं। वे साइक्लिंग और स्ट्रेचिंग आदि करती हैं और रोजाना 45 मिनट योग और प्राणायाम करती हैं।

910

1977 में उनकी फिल्म “ड्रीम गर्ल” में अभिनय करने के कारण उनका उपनाम “ड्रीम गर्ल” पड़ गया।

1010

2019 के चुनावी हलफनामे के अनुसार मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी 125 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति की मालकिन हैं। यही नहीं उनके पति धर्मेंद्र देओल की सम्पत्ति को मिलाकर यह आंकड़ा 250 करोड़ से ज्यादा का पहुंचता है। जबकि 2014 के चुनाव में हेमामालिनी और धर्मेंद्र की सम्पत्ति 178 करोड़ रुपये थी। 

 

हेमामालिनी की कुल सम्पत्ति 1 अरब 25 करोड़ 06 लाख 87 हजार 51 रुपये है और धर्मेंद्र की कुल सम्पत्ति 1 अरब 25 करोड़ 54 लाख 12 हजार 941 रुपये है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos