चेन्नई. हिंदुस्तान में आज भी बहुत से लोग गरीबी में जीते हैं लेकिन उनके इरादें और सपने बहुत बड़े होते हैं। ऐसे ही न जाने कितने गरीब बच्चे बड़े-बड़े सपने तो देखते हैं लेकिन उनको पूरा करने के लिए उन्हें आग के शोलों पर से गुजरना पड़ता है। ऐसे ही एक स्टूडेंट के घर की हालत इतनी खराब थी कि शराबी पिता ने सब कुछ बेच डाला था। गांव में हर जगह थू-थू होती रहती थी लेकिन बेटे ने अफसर बन घर-परिवार की काया ही पलट दी। ये कहानी ऐसी है कि देश के हर स्टूडेंट को जाननी चाहिए। इस कहानी में कुछ कर गुजर जाने का जज्बा और जुनून है।