कंगना रनौत करियर (Kangana Ranaut Career)
वह अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म गैंग्स्टर (2005) में अभिनय करने से पहले, दिल्ली के एक थिएटर समहू में अभिनय किया करती थीं। उनका पहला नाटक गिरीश कर्नाड द्वारा Taledanda (Rakt-Kalyan) था। अपने शुरुआती दिनों के संघर्ष के समय में वो फिल्म प्रोड्यूसर महेश भट्ट के संपर्क में आईं जिससे उन्हें अनुराग बासू की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'गैंगेस्टर' में लीड रोल मिला। उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और इस फिल्म से उन्होंने दर्शकों के बीच में अपनी अच्छी छाप छोड़ी, इस फिल्म में किये उनके प्रदर्शन के लिये काफी सराहा गया और कंगना को इस फिल्म के लिये साल का बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवार्ड भी मिला।