Published : Aug 25, 2020, 11:36 AM ISTUpdated : Aug 25, 2020, 07:22 PM IST
करियर डेस्क. IAS Interview Questions, UPSC Civil Services personality test questions: आपने लोगों को कहते सुना होगा कि आईएएस की परीक्षा पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। लिखित परीक्षा में तो एक बार पास हो सकते हैं, लेकिन इसके इंटरव्यू (IAS Interview) में पूछे गए सवालों का जवाब अच्छे-अच्छों के पास नहीं होता। कई बार सवाल होते ही इतने ट्रिकी हैं कि लोगों को आसान से जवाब नहीं सूझता। यहां आपसे पहेली, रिजनिंग, लॉजिक के सवाल पूछे जाते हैं,, जोक सुनाने को भी कहा जा सकता है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू के बाद ही नौकरी हाथ में आती है। इंटरव्यू बोर्ड विभिन्न मामलों पर उम्मीदवार के विचार जानने की कोशिश करता है। बोर्ड उससे कई सवाल पूछता है और जॉब के लिए उसका एप्टीयूड जांचता है। आज हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू के कुछ सुपर ट्रिकी सवाल (15 Super Tricky IAS Interview Questions) खोजकर लाए है, जिन्हें सुनकर किसी का भी दिमाग चकरा सकता है। क्या आप ऐसे सवालों का जवाब देने चाहेंगे?
जवाब: टाइम क्या हुआ है? इस सवाल का जवाब हमेशा अलग ही होता है।
315
जवाब: सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उसके खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही, पत्नी को समझाने की कोशिश भी करूंगा, ताकि हमारा रिश्ता फिर से संभल जाए।
415
जवाब: एल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइडर को पीने से शरीर में नर्व सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है। सैनिटाइजर में एल्कोहल होने के कारण पूरी बोतल पीने पर व्यक्ति को नशा भी चढ़ सकता है। इसके अलावा लो ब्लड शुगर, कोमा और दौरे भी बढ़ सकते हैं।
515
जवाबः ये सवाल एक महिला कैंडिडेट से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया-पहले उन्हें (पति को) समझाउंगी कि ये ठीक नहीं है। फिर भी अगर वो नहीं माने तो मैं राइट टू रिजेक्ट अधिकार से उन्हें न बोल दूंगी।
615
जवाब: लालच। एक बार किसी को लालच चढ़ जाए तो ये बढ़ता जाता है।
715
जवाब: इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार- मोनो देश के लोग कुत्ते का दूध पीते हैं। मोनो देश मूल अमेरिका के लोग हैं। हालांकि, कुत्ते का दूध पीना गलत माना जाता है।
815
जवाब: Metal Pot
915
जवाब: जब चींटियां खाने की खोज में निकलती हैं तो सबसे आगे वाली मुखिया चींटी चलते समय ( Pheronomas) रयासन छोड़ती चलती है, जिससे पीछे वाली चींटियां उसी को सूंघते हुए आगे बढ़ती जाती हैं और चींटियां कतार में चलती दिखती हैं।
1015
जवाब: डॉल्फिन।
1115
जवाब: 11.30
1215
जवाब: क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था।
1315
जवाब: प्यास।
1415
जवाब: कमरे में बैठा व्यक्ति दृष्टिहीन है और वो ब्रेल लिपी से पढ़ रहा है। यह लिपि अंधेरे में भी पढ़ी जा सकती है क्योंकि इसके लिए उंगलियों का इस्तेमाल किया जाता है।
1515
जवाब: पुलिस आग नहीं बुझाती है, इसके लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना चाहिए।