एजुकेशन डेस्क। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेड्री एजुकेशन, मध्य प्रदेश बोर्ड, बिहार शिक्षा बोर्ड, सीआईएससीई, छत्तीसगढ़ बोर्ड, पंजाब बोर्ड समेत कई राज्यों के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। वहीं, कल यानी 2 जनवरी से सीबीएसई बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा भी शुरू हो रही है। हालांकि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अभी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी नहीं किया है, मगर बोर्ड की तरफ से छात्रों को यह सलाह दी गई है कि कभी डेटशीट जारी हो सकती है और ऐसे में छात्र अपनी तैयारी जारी रखें। बहरहाल, यह सही भी है कि छात्रों को अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए। हालांकि, कई छात्रों के लिए ज्यादातर देर तक बैठकर पढ़ना मुश्किलभरा होता है। ऐसे में हम आपको तस्वीरों के जरिए बताएंगे कि कैससे ज्यादा देर तक पढ़ने की क्षमता बढ़ाई जा सकती है।