महीने दिन के हिसाब से बनाएं टारगेट –
अभिनव प्री परीक्षा की तैयारी के लिए बताते हैं कि, जब परीक्षा के 3 महीने यानी 90 दिन बचें तो उन्हें चालीस, तीस और बीस दिनों में बांट लें। पहले सेट का रिवाजन आपको चालीस दिनों में करना है, फिर उन्हें किताबों को, उन्हीं विषयों को आपको तीस दिन में दोहराना है। आखिरी वक्त में कोशिश करें कि बीस दिनों में यह रिवीजन हो जाए।