IAS टॉपर ने दिए 90 दिन की UPSC स्ट्रेटजी और रिवीजन के टिप्स, कड़ी मेहनत से मिलेगी सफलता

Published : Jan 25, 2021, 05:38 PM IST

करियर डेस्क. IAS Abhinav Saxena UPSC Tips: दोस्तों, संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स कई साल मेहनत करते हैं। कुछ पहली बार में क्लियर कर देते हैं तो कुछ कई प्रयास में सफलता पाते हैं। पर प्रयास पहला हो या आखिरी आपको मोटिवेशन और सही स्ट्रेटजी की जरूरत होती है। इसके लिए कैंडिडेट्स को UPSC टॉपर्स और अधिकारी के टिप्स फॉलो करने चाहिए। इसलिए हम आपको इंजीनियरिंग और एमबीए करने के बाद सिविल सेवा में आने वाले अधिकारी अभिनव सक्सेना की स्ट्रेटजी बता रहे हैं। अभिनव ने इस क्षेत्र में आने के बाद बहुत से उतार-चढ़ाव देखे लेकिन हिम्मत नहीं हारी। साल 2016 के पहले प्रयास में वे सफल नहीं हुए लेकिन अगले ही साल उन्होंने परीक्षा के तीनों चरण पार करके सफलता हासिल की। अभिनव ने बताया कि, प्री परीक्षा के पहले रिवीजन की क्या स्ट्रेटजी बनानी चाहिए- 

PREV
15
IAS टॉपर ने दिए 90 दिन की UPSC स्ट्रेटजी और रिवीजन के टिप्स, कड़ी मेहनत से मिलेगी सफलता

महीने दिन के हिसाब से बनाएं टारगेट –

 

अभिनव प्री परीक्षा की तैयारी के लिए बताते हैं कि, जब परीक्षा के 3 महीने यानी 90 दिन बचें तो उन्हें चालीस, तीस और बीस दिनों में बांट लें। पहले सेट का रिवाजन आपको चालीस दिनों में करना है, फिर उन्हें किताबों को, उन्हीं विषयों को आपको तीस दिन में दोहराना है। आखिरी वक्त में कोशिश करें कि बीस दिनों में यह रिवीजन हो जाए।

25

लास्ट टाइम रिवीजन सबसे कठिन होता क्योंकि चीजें ज्यादा होती हैं। कोशिश करें कि जितना हो सके रिवाइज कर लें। रिवीजन से ही सक्सेस मिलती है इसलिए प्री परीक्षा के लिए जितना हो सके रिवीजन करें। तीन बार रिवाइज करने के बाद चुनिंदा और जरूरी विषयों पर ज्यादा ध्यान दें। प्रिवियस ईयर पेपर्स देखकर आंकलन कर लें कि किस विषय को ज्यादा समय देना है। 

35

मॉक टेस्ट में खुद का आंकलन करें

 

UPSC ही नहीं हर परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट देना जरूरी होता है। यह भी सफलता हासिल करने में जरूरी भूमिका निभाते हैं। लेकिन मॉक टेस्ट में कैंडिडेट्स को नंबर नहीं अपने आंसर सही करने का आंकलन करना चाहिए। 20-25 मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी का आंकलन करें। देखें आप कहां गलती कर रहे हैं और सही उत्तरों को कई बार रिवाइज करें ताकि दोबारा वह गलती न हो।

45

अपनी जरूरत के मुताबिक लें फैसला –

 

अभिनव कहते हैं कि टॉपर या दूसरे UPSC कैंडिडेट्स को सुने लेकिन अपने अनुसार अपनी स्ट्रेटजी बनाएं। आप कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं लेकिन अपनी स्ट्रेंथ और वीकनेस के अनुसार निर्णय लें। 

55

आपको जिस विषय में ज्यादा मेहनत की जरूरत हो उसमें ज्यादा मेहनत करें और इसी प्रकार जिसमें कम से काम चल जाए वहां उतनी ही करें। ये याद रखें कि प्री परीक्षा से आपके यूपीएससी सफर की शुरुआत होती है। अभी आपको बहुत लंबा जाना है। आपको हिम्मत नहीं हारनी है। निरंतर कड़ी मेहनत के साथ सही दिशा में आगे बढ़ें एक दिन जरूर सफल होंगे।

Recommended Stories