सोशल मीडिया पर डॉ. महरीन ने कई फोटोज में कश्मीरी सूट पहना हुआ है। कहीं लाल तो कहीं काले रंग के सूट में वे काफी प्यारी लग रही हैं। उनके सूट पर जो कारीगरी होती है वह देखने लायक होती है। वह अपने सूट के साथ कोई ज्वेलरी नहीं पहनती, बस उनके हाथ में ब्रेसलेट दिखता है।