Published : Jul 03, 2022, 05:52 PM ISTUpdated : Jul 03, 2022, 06:01 PM IST
करियर डेस्क : देश के सबसे हैंडसम IAS माने जाने वाले अतहर आमिर खान (Athar Aamir khan) डॉक्टर महरीन काजी (Mehreen Qazi) से दूसरी शादी करने जा रहे हैं। पेशे से डॉक्टर महरीन की सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलैरिटी है। फैशन के मामले में भी उनका कोई सानी नहीं है। खूबसूरती में वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं दिखती। उनकी स्टाइल ऐसी हैं कि फैशन के मामले में हर कोई उनसे इंस्पायर हो सकता है। शनिवार रात जैसे ही इस कपल ने अपनी सगाई की तस्वीरें पोस्ट की, सोशल मीडिया पर डॉ. महरीन काफी सर्च होने लगीं। इंस्टाग्राम पर ही उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। देखिए स्टाइलिश महरीन काजी की खूबसूरत Photos..
दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र (Rajiv Gandhi Cancer Institute and Research Center) में बतौर डॉक्टर सेवा दे रहीं महरीन काजी का इंट्रेस्ट फैशन इंडस्ट्री में भी खूब है। वे महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को काफी बढ़ावा देती हैं। वैस तो हर खूबसूरत ड्रेस उनपर खूब जंचती है लेकिन ट्रेडिशनल लुक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।
25
सोशल मीडिया पर डॉ. महरीन ने कई फोटोज में कश्मीरी सूट पहना हुआ है। कहीं लाल तो कहीं काले रंग के सूट में वे काफी प्यारी लग रही हैं। उनके सूट पर जो कारीगरी होती है वह देखने लायक होती है। वह अपने सूट के साथ कोई ज्वेलरी नहीं पहनती, बस उनके हाथ में ब्रेसलेट दिखता है।
35
प्रोफेशनल हो या सिंपल हर लुक में डॉ. महरीन काफी सोबर दिखाई देती हैं है। कई तस्वीरों में वो ब्लैक कलर का बैग और चश्मा भी कैरी करती हैं। डॉ. महरीन घूमने की काफी शौकीन हैं। कई बार वे अकेजनली ड्रेस पहनना पसंद करती हैं। ऑफिस लुक भी उनपर खूब खिलता है।
45
अतहर आमिर की दूसरी पत्नी बनने जा रहीं मेहरीन IIT मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है। आईआईटी की पढ़ाई के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। पहली बार जब उन्हें यह परीक्षा पास की तो उन्हें 560वीं रैंक मिली लेकिन रैंक में सुधार के लिए उन्होंने साल 2015 में वे दोबारा एग्जाम दिया।
55
डॉ. मेहरीन काजी मेडिसिन में एमडी है। उन्होंने पंजाब के फरीदकोट, दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी के साथ यूके और जर्मनी से दवाओं में डिग्री हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों कपल अक्टूबर में निकाह कर सकते हैं।