सार
सोशल मीडिया पर मरहीन खुद को 'ड्रीमर' यानी सपने देखने वाली और 'अचीवर' यानी इन सपनों को पूरा करने वाली बताती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहती हैं।
करियर डेस्क : देश के सबसे हैंडसम IAS अतहर आमिर खान (Athar Aamir khan) अपनी दूसरी शादी को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में हैं। अतहर की पोस्टिंग इस समय श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में बतौर कमिश्नर है। राजस्थान कैडर की IAS अफसर टीना डाबी (Tina Dabi) से अलग होने के बाद अब यह मोस्ट पॉपुलर अफसर डॉ. महरीन काज़ी (Mehreen Qazi) से निकाह करने जा रहा है। उनकी दूसरी वाइफ कश्मीर की रहने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक लंबे समय से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आइए बताते हैं अफसर अतहर आमिर खान की दूसरी पत्नी और उनके रिश्तों के बारें में सबकुछ...
कश्मीर की हैं डॉ. मेहरीन काज़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर महरीन काज़ी कश्मीर के अनंतनाग की रहने वाली हैं। वह डॉक्टर हैं और दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र (Rajiv Gandhi Cancer Institute and Research Center) में उनकी पोस्टिंग है। फैशन इंडस्ट्री में भी महरीन काजी की काफी दिलचस्पी है। वे महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को काफी बढ़ावा देती हैं। सोशल मीडिया पर भी हमेशा एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
IIT से पढ़ाई, UPSC क्लीयर
अतहर आमिर की दूसरी पत्नी बनने जा रहीं मेहरीन IIT मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है। आईआईटी की पढ़ाई के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। पहली बार जब उन्हें यह परीक्षा पास की तो उन्हें 560वीं रैंक मिली लेकिन रैंक में सुधार के लिए उन्होंने साल 2015 में वे दोबारा एग्जाम दिया। डॉ. मेहरीन काजी मेडिसिन में एमडी है। उन्होंने पंजाब के फरीदकोट, दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी के साथ यूके और जर्मनी से दवाओं में डिग्री हासिल की है।
कब होगी शादी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अतहर और आमिर ने इसी साल मई महीने में सगाई की है। महरीन ने शनिवार देर रात इसका खुलासा किया। अतहर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी और महरीन की कई तस्वीरें पोस्ट की। जानकारी मिल रही है कि अक्तूबर में दोनों निकाह कर सकते हैं।
टीना डाबी से हो चुका है तलाक
साल 2015 में दिल्ली की टीना डाबी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा टॉप की। उसी साल जम्मू कश्मीर के अतहर आमिर की भी यूपीएससी में दूसरी रैंक हासिल की। मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और ट्रेनिंग खत्म होने के बाद 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि ज्यादा दिन तक यह शादी नहीं चली। साल 2021 में टीना और अतहर ने तलाक ले ली। साल 2022 में टीना डाबी ने IAS अफसर प्रदीप गवांडे के साथ दूसरी शादी कर ली।
इसे भी पढ़ें
IAS टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर करने जा रहे दूसरी शादी, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी और क्या करती हैं मंगेतर
बारिश में रोमांटिक पोज देती नजर आईं IAS टीना डाबी, गोवा के बीच पर पति के साथ यूं लुत्फ उठा रहीं