IAS इंटरव्यू में पूछे गए 10 सबसे ज्यादा अटपटे सवाल और उनके धांसू जवाब, जल उठेगा दिमाग का फ्यूज बल्ब

नई दिल्ली.  IAS Brain Booster Questions: यूपीएससी परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और मुश्किल परीक्षा मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट योद्धा से कम नहीं होते। परीक्षा के अलावा यूपीएससी की इंटरव्यू भी काफी चर्चा में रहता है। आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले दिमाग घुमा देने वाले सवाल इसे और टफ बना देते हैं। यूं भी हम अपने डेली लाइफ में कई बार कुछ ऐसे उटपटांग सवालों का सामना करते हैं जिसके बारे में हमे ज्यादा पता भी नही होता है। कई बार तो ऐसे सवाल सुन कर हमे हसी भी आ जाती है और कई बार हम गुस्सा भी हो जाते हैं। जो भी हो लेकिन ऐसे अजब-गजब सवालों के जवाब भी उन्ही की तरह टेढे-मेढे और घुमावदार होते हैं। जैसे एक सवाल है वह कौन सा जीव है जो न खाना खाता है और न ही पानी पीता है? इस सवाल का जवाब वाकई में टेढा है क्योंकि बिना खाना-पानी के जिन्दा रहना लगभग नामुमकिन है लेकिन ऐसा एक जीव इस धरती पर मौजूद है। इसका जवाब है: जुगनू, वैसे इसका जवाब निर्जीव भी हो सकता है। 

 

तो चलिए हम आपको आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवालों और उनके धांसू जवाब बता रहे हैं- 

Kalpana Shital | Published : Jun 1, 2020 10:45 AM IST / Updated: Jun 06 2020, 01:28 PM IST
110
IAS इंटरव्यू में पूछे गए 10 सबसे ज्यादा अटपटे सवाल और उनके धांसू जवाब, जल उठेगा दिमाग का फ्यूज बल्ब

जवाब: बिल्कुल नहीं क्योंकि वो मर चुका है तो विधवा पत्नी की बहन से शादी कैसे होगी नहीं।

210

जवाब: कैंडिडेट ने कहा, सबसे पहले मैं पता करूंगा कि उसने ऐसा क्यों किया क्या उसकी कोई रंजिश थी मुझसे या वो कोई अपराधी है जो हमला करने आया था या फरियादी जिसको मदद की जरूरत है सिस्टम का गुस्सा मुझपर निकाल रहा है। इसके बाद ही एक्शन लूंगा।

310

जवाब: सरकार को उनकी वर्किंग स्टाइल पर नजर रखना चाहिए। मेडिकल स्टूडेंट्स के अटेंडेंस पर ध्यान रखना उनको ये समझना चाहिए कि ये जनता प्राइवेट और क्यों झुक रही हैं।

410


जवाब: दांत 

510

जवाब: अगर पहले आदमी ने चाय जानबूझकर गिराई होगी या तो वो दूसरे मर्डर्र के साथ मिला हुआ होगा तो जरूर जिम्मेदार होगा।

610

जवाब  21 ग्राम

710

जवाब: चीनी में मौजूद केमिकल सल्फर डाइऑक्साइड के कारण चीनी की रंग सफेद होता है।

810

जवाब Indepenedt national Democratic Intelligence Area. 
 

910

जवाब: यह चिन्ह इसलिए बनाया जाता है ताकि रेलगाड़ी पर नजर रखने वाले को पता चल जाए कि रेलगाड़ी पूरी छूट चुकी है यह आखिरी डिब्बा था। 

1010

जवाब: 300 अंडे क्योंकि 1 मुर्गी केवल 1 दिन ही एक अंडा देती है तो 300 मुर्गी तीन सौ अंडा देगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos