नई दिल्ली. IAS Brain Booster Questions: यूपीएससी परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और मुश्किल परीक्षा मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट योद्धा से कम नहीं होते। परीक्षा के अलावा यूपीएससी की इंटरव्यू भी काफी चर्चा में रहता है। आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले दिमाग घुमा देने वाले सवाल इसे और टफ बना देते हैं। यूं भी हम अपने डेली लाइफ में कई बार कुछ ऐसे उटपटांग सवालों का सामना करते हैं जिसके बारे में हमे ज्यादा पता भी नही होता है। कई बार तो ऐसे सवाल सुन कर हमे हसी भी आ जाती है और कई बार हम गुस्सा भी हो जाते हैं। जो भी हो लेकिन ऐसे अजब-गजब सवालों के जवाब भी उन्ही की तरह टेढे-मेढे और घुमावदार होते हैं। जैसे एक सवाल है वह कौन सा जीव है जो न खाना खाता है और न ही पानी पीता है? इस सवाल का जवाब वाकई में टेढा है क्योंकि बिना खाना-पानी के जिन्दा रहना लगभग नामुमकिन है लेकिन ऐसा एक जीव इस धरती पर मौजूद है। इसका जवाब है: जुगनू, वैसे इसका जवाब निर्जीव भी हो सकता है।
तो चलिए हम आपको आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवालों और उनके धांसू जवाब बता रहे हैं-