वह कौन सा इंसान है जिसका कहीं कोई टिकट नहीं लगता, IAS इंटरव्यू में पूछे इस सवाल का जवाब कर देगा लोट-पोट

नई दिल्ली. दोस्तों आज हम आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले  कुछ ऐसे प्रश्नों के जवाब लेकर आए हैं जो कि ट्रिकी होने के साथ-साथ मजेदार भी है। जिसे जानकर आप को मजा भी आएगा और जानकारी भी मिलेगी। ये ट्रिकी सवाल ज्यादातर इंटरव्यू में आपके दिमाग की जांच के लिए पूछे जाते हैं। लॉकडाउन के बीच लाखों स्टूडेंट्स और कैंडिडेट्स पढ़ाई जारी रख रहे हैं। एग्जाम कभी भी हो सकते हैं। देश में हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं। तो लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्‍यू की तैयारी करते रहें। यूपीएससी की परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी काफी टफ होता है। इसमें उम्‍मीदवारों का आईक्‍यू चेक करने के लिए कई बार ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए अपने जनरल नॉलेज को और शॉर्प करने के लिए आप भी इन सवालों के जवाबों को जरूर जान लें।

 

हम आपको आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल (IAS Interview Questions In Hindi) बता रहे हैं-

Asianet News Hindi | Published : May 28, 2020 6:03 AM IST / Updated: May 29 2020, 10:27 AM IST
110
वह कौन सा इंसान है जिसका कहीं कोई टिकट नहीं लगता, IAS इंटरव्यू में पूछे इस सवाल का जवाब कर देगा लोट-पोट

जवाब: सुअर

210

जवाब: Metal Pot
 

310

जवाब: नवजात शिशु का।
 

410

जवाब: शुतुररमुर्ग

510

जवाब: कटहल।
 

610

जवाब: बिच्छू, क्योंकि मादा बिच्छू बच्चे पैदा करने के तुरंत बाद ही मर जाती है ऐसा इसलिए क्योंकि पैदा होते ही बच्चे उसी को खा जाते हैं।

710

जवाब: कसम।
 

810

जवाब: अटल बिहारी वाजपेयी।
 

910

जवाब: केले का पेड़।
 

1010

जवाब: 17 से 30 हजार बार।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos