ये पिंपल्स चेहरे पर क्यों आते हैं? IAS इंटरव्यू में मामूली सवाल से चकराया कैंडिडेट, होश संभाल दिया सही जवाब

नई दिल्ली. लॉकडाउन के बीच भी बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित किया है। ऐसे ही लाखों स्टूडेंट्स और कैंडिडेट्स पढ़ाई जारी रख रहे हैं। एग्जाम कभी भी हो सकते हैं। देश में हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं। ऐसे में उनकी परीक्षाएं और इंटरव्यू रद्द हो गए थे। पर हम आपको करियर टिप्स में यही कहना चाहेंगे कि अपनी तैयारी पर लॉकडाउन न लगाएं। लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्‍यू की तैयारी करते रहें। यूपीएससी की परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी काफी टफ होता है। इसमें उम्‍मीदवारों का आईक्‍यू चेक करने के लिए कई बार ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं तो कई बार धैर्य परखने के लिए बड़े उलझाने वाले सवाल पूछे जाते हैं, जिनको सुनकर कई बार अच्‍छे-अच्‍छे  मेधावियों की भी बोलती बंद हो जाती है। 

 

ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल (IAS Interview Questions In Hindi) बता रहे हैं। इन्हें पढ़कर आप अपनी तैयारी दुरुस्त कर सकते हैं- 

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2020 6:25 AM IST / Updated: May 30 2020, 01:31 PM IST

110
ये पिंपल्स चेहरे पर क्यों आते हैं? IAS इंटरव्यू में मामूली सवाल से चकराया कैंडिडेट, होश संभाल दिया सही जवाब

जवाब:  दुबई में एक 24 कैरेट सोने का एक ATM है जिमसमें सोने के सिक्के निकलते हैं। 

210

यूपीएससी में सिर्फ तर्कशक्ति ही नहीं समाज सेवक होने के नाते आपकी समझदारी और सोच से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं। एक कैंडिडेट से ये सवाल पूछा गया था जिसने जवाब दिया- माहवारी के समय लोगों में ये धारणा अंधश्रद्धा है कि महिलाएं अछूत हो जाती हैं। पीरियद के दौरान पापड़ अचार खराब हो जाते हैं, प्रसाद नहीं खाना चाहिए, भगवान के पास नहीं जाना चाहिए, कपड़े बर्तन आदि नहीं छूना चाहिए। पर ये सभी गलत धारणाएं जो चलती आ रही हैं गलत और भ्रम हैं। पीरियड्स नेचुरल हैं इसमें ऐसा कुछ नहीं होता। 

310

जवाब:  Headache, Heartache

410

जवाब: यूपीएससी वाले कैंडिडेट को हर विषय की जानकारी होनी चाहिए इसलिए आम जिंदगी वाले सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनका सीधा मतलब विज्ञान से होता है। इस सवाल का जवाब कैंडिडेट ने ऐसे दिया-  आमतौर पर एंड्रोजन हार्मोन द्वारा पिंपल को ट्रिगर किया जाता है, इसके अलावा स्किन ओयली होने की वजह भी पिंपल होते हैं दूसरा ये समस्या जेनेटिक भी हो सकती है। 

510

जवाब: ये इस महामारी के समय हर किसी के दिमाग में उठ रहा है। ये सवाल यूपीएससी सिलबेस में शामिल हो सकता है। इसलिए हम आपको इसका जवाब बता रहे हैं- अस्पतालों में जो मरीज भर्ती हो रहे हैं उन्हें सर्दी, जुकाम, बुखार, फ्लू आदि लक्षणों के आधार पर दवाएं दी जा रही हैं इसके अलावा मलेरिया का इलाज करने वाली हाइड्रॉक्सीक्लोरीक्वीन कोरोना के इलाज में काफी कारगार बताई जा रही है। दूसरा कोविड-19 मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से भी हो रहा है।   

610

जवाब: Curry Puff Rissole

710

जवाब: पुरुषों में दाड़ी का निकलना सेक्सुअल रूप से मैच्योर होने की पहचान होती है वहीं डाई हाइड्रोटेस्टोस्टीरॉन की वजह से पुरुषों में हेयर फॉलिकल उत्तेजित होते हैं। 

810

जवाब: राखी

910

जवाब: ऐसे सवाल कैंडिडेट की तर्कशक्ति और आईक्यू परखने के लिए पूछे जाते हैं, हालांकि ये एक पहेली जैसा है जिसका जवाब है परछाई।

1010

जवाब: इस सवाल को सुन कैंडिडेट परेशान होगा सोचेगा लेकिन सही सोचने की क्षमता रखने वाला और शॉर्प माइंड वाला कैंडिडेट तुरंत समझ लेगा कि इसका जवाब क्या हो सकता है। दरअसल वो डॉक्टर लड़के की मां थी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos