यूपीएससी में सिर्फ तर्कशक्ति ही नहीं समाज सेवक होने के नाते आपकी समझदारी और सोच से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं। एक कैंडिडेट से ये सवाल पूछा गया था जिसने जवाब दिया- माहवारी के समय लोगों में ये धारणा अंधश्रद्धा है कि महिलाएं अछूत हो जाती हैं। पीरियद के दौरान पापड़ अचार खराब हो जाते हैं, प्रसाद नहीं खाना चाहिए, भगवान के पास नहीं जाना चाहिए, कपड़े बर्तन आदि नहीं छूना चाहिए। पर ये सभी गलत धारणाएं जो चलती आ रही हैं गलत और भ्रम हैं। पीरियड्स नेचुरल हैं इसमें ऐसा कुछ नहीं होता।