बोर्ड के कुछ अधिकारियों ने 19 मई को फोन करके मेरा इंटरव्यू लिया था। इसमें काफी सवाल पूछे गए। हिमांशु ने बताया- मेरा इंटरव्यू वीडियो कॉल पर हुआ था, मुझसे हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी भाषा में कई सवाल पूछे गए थे, मुझसे गणित, साइंस और अंग्रेजी से जुड़े सवाल पूछे गए, साइन थीटा से संबंधित सवाल थे, मेरा इंग्लिश में परिचय भी पूछा गया।