दिमागी कसरत कर IAS इंटरव्यू में पूछे इन ट्रिकी सवालों के दीजिए जवाब, अपनी नजर में बन जाएंगे अफसर

नई दिल्ली. देश में IAS-IPS अफसर बनने बच्चे जमकर मेहनत करते हैं। इस परीक्षा को पास करने में लोग 16-16 घंटे पढ़ाई करते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम की तीन स्टेज होती है पहली स्टेज में Preliminary एग्जाम होता है। दूसरी स्टेज Main एग्जाम है, इस एग्जाम में नौ पेपर होते हैं। एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test इंटरव्यू है। ये तीसरा चरण काफी कठिन होता है इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिमाग घुमा देते हैं। आज हम आपको यूपीएससी इंटरव्यू के कुछ सवाल बता रहे हैं जो वाकई तर्कशक्ति और समझदारी जांचने पूछे गए थे। ये सवाल खुद IAS इंटरव्यू दे चुके कैंडिडेट्स ने साझा किए हैं। 

 

आईएएस-आईपीएस इंटरव्यू में पूछे गए ये ट्रिकी सवाल (Most Tricky IAS Questions) आपको भी दिमाग को चकरा देंगे -  

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2020 12:44 PM IST / Updated: May 30 2020, 01:27 PM IST

111
दिमागी कसरत कर IAS इंटरव्यू में पूछे इन ट्रिकी सवालों के दीजिए जवाब, अपनी  नजर में बन जाएंगे अफसर

जवाब: ये सवाल एक आईएएस कैंडिडेट से पूछा गया था उसने बहुत ही समझदारी से इसका जवाब दिया। उसने कहा- डैम बनाने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले वहां के आदिवासी और स्थानीय लोगों से मिलकर बात की जानी चाहिए। ताकि उन्हें बताया जा सके कि डैम बनने उनके लिए कितना लाभदायक होगा इससे इतने लोगों को पानी मिलेगा रोजगार मिलेगा। 

211

जवाब: पहले 3 लीटर वाले जार से 2 बार पानी भरकर 5 लीटर वाले जार में डालेंगे। इसमें 3 लीटर वाले जार में 1 लीटर पानी रह जाएगा अब 5 लीटर वाले जार को खाली कर देंगे और उसमें 3 लीटर वाले जार का 1 लीटर पानी 5 लीटर वाले जार में डाल देंगे। और फिर दोबारा 3 लीटर जार को भरकर 5 लीटर में डाल देंगे इससे 5 लीटर वाले जार में 4 लीटर पानी आ जाएगा। 

311

जवाब: अंग्रेजों के जमाने में इसे हर साल बनाया जाता था, इसमें जिले भर के रिकॉर्ड रखे जाते थे। 

411

जवाब:  रोबोटिक्स और आदमी को सोच इमोशनल अलग करती हैं। हम लोग बुद्धिजीवी हैं इंसान ने रोबोट बनाए हैं। रोबोट में इमोशन और चेतना अभी नहीं आई है और आना भी मुश्किल है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जरूर आ गया है लेकिन इसका बेसिक सा टेस्ट रहता है उसे पार करने पर बता दिया जाता है कि रोबोट में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस है। इंसानों के जैसा फीलिंग नहीं आ पाता इंसानों की जगह लेना रोबोट के लिए मुश्किल है। 

511

जवाब: ये सवाल एक IAS कंडिडेट से पूछा गया था उसने जवाब दिया कि, खेल के दोनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग स्किल की जरूरत होती है। IPL की अलग ही फैन फॉलोइंग है। इसलिए टेस्ट और आईपीएल दोनों खेलों के लिए खिलाड़ी अलग तरीके से खेलना पड़ता है। निजी तौर पर मैं टेस्ट खेल पसंद करता हूं क्योंकि इसमें ज्यादा अनुशासन, फोकस और फिटनेस की जरूरत होती है। 

611

जवाब: यह अस्पताल मध्यभारत के वायसराय की पत्नी एल्गिन के नाम से बनाया गया था। अब यह रानी दुर्गावती अस्पताल के नाम से जाना जाता है। जबलपुर का ये पहला अस्पताल अंग्रेजों ने 1876 में बनाया था। सिटी मेन हॉस्पिटल महारानी विक्टोरिया के नाम पर बना था। जो अब जिला अस्पताल के नाम से विख्यात है और इसका नाम भी परिवर्तित हो गया है। इस अस्पताल को सेठ गोविंददास जिला अस्पताल के नाम से जाना जाता है।

711

जवाब: सिर्फ दो ही काला और सफेद। 

811

जवाब: कीवी पक्षी।

911

जवाब: कॉकरोच

1011

जवाब: भालू

1111

जवाब: कंपनिया कानून को फॉलो करें और मॉनिटिरिगं टीम जिम्मेदारी निभाए। फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनियों पर कार्यवाही की जाए। कैंप्पेनिंग करके भी ड्रग्स में होने वाले घोटाले को रोका जा सकता है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos