एक साल में कुल कितने मिनट होते है? शॉर्प माइंड वाले ही दे सकते हैं IAS इंटरव्यू में पूछे इन सवालों के जवाब

नई दिल्ली. लाखों बच्चे और कैंडिडेट्स हर साल सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं। इसके लिए बच्चे दिन-रात पढ़ाई करते हैं। पर सिविल सर्विस एग्जाम पास करने के लिए आपको दिमागी रूप से भी एडवांस और शॉर्प होना होता है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम के इंटरव्यू में ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि लोगों को पसीना आ जाए। जनरल नॉलेज के अलावा कई बार तर्कशक्ति परखने के भी सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल किसी के भी दिमाग की बत्ती जला देते हैं।  यूपीएससी की तीसरी स्टेज में जब Personality Test के लिए इंटरव्यू है तो अच्छे-अच्छों को पसीना आ जाता है।

बहरहाल यूपीएससी एग्जाम के बाद आईएएस में पूछे गए इन सवालों और उनके मजेदार जवाब (UPSC IAS Interview Tcricky Questions) को पढ़कर आपकी GK भी अच्छी हो जाएगी-  

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2020 8:27 AM IST / Updated: May 29 2020, 06:02 PM IST

110
एक साल में कुल कितने मिनट होते है? शॉर्प माइंड वाले ही दे सकते हैं IAS इंटरव्यू में पूछे इन सवालों के जवाब

जवाब: फोन के इविष्कारक ग्राम बेल की पत्नी का नाम माग्रेर्ट हैलो था और वह प्यार से उन्हें हैलो बुलाते थे। टेलिफोन बनाने के बाद उन्होंने सबसे पहले पत्नी को फोन किया और हैलो बोला तभी से ये शब्द ट्रेंड में रहा, इंग्लिश में हैलो का मतलब सुनो, या हालचाल लेना होता है। ये अभिवादन के तौर पर भी इस्तेमाल होता है। 

210

जवाब: क्योंकि उसने बॉल को किक ऊपर की ओर मारा था। 

310

जवाब: सिक्किम (वर्ल्ड रिकॉर्ड) 

410

जवाब: 88

510

जवाब: ये एक कानूनी जांच, सामान्य कानून अधिकार क्षेत्रों में एक न्यायिक जांच है विशेष रूप से इसका आयोजन किया एक व्यक्ति की मौत का कारण निर्धारित करने के लिए होता है जैसे सुसाइड होने पर सबूत जुटाने और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए किया जाता है। इन्क्वेस्ट मतलब किसी भी प्रकार के सिविल या आपराधिक मामले की जांच के लिए कानून के अधिकार के तहत  एक समूह का विशेष रूप से हिंसक या अचानक मौत के किसी भी मामले में, एक अप्रत्याशित मौत के कारण की जांच करना है।

610

जवाब: बर्फ में घर्षण कम होता है सड़क पर ज्यादा।

710

जवाब: 525600 मिनट

810

जवाब:  अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है इसलिए खाना जल्दी पकता है। 

910

जवाब:  4 जुलाई 

1010

जवाब: मलेशिया

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos