करियर डेस्क. IAS Interview Questions In Hindi: UPSC कैंडिडेट्स के लिए ये साल काफी निराशाजनक रहा है। सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Services Exam 2020) और यूपीएसी इंटरव्यू (UPSC Interview) टाल दिए गए हैं। फिर भी कैंडिडेट्स को तैयारी में जुटे रहना चाहिए। दोस्तों आज हम आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में पूछे जाने वाले और ट्रिकी टाइप प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं। जिसे जानकर आप को मजा भी आएगा और जानकारी भी मिलेगी। इंटरव्यू में आपके दिमाग की जांच के लिए ऐसे पहेली जैसे सवाल पूछे जाते हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद चयनित छात्र के लिए इंटरव्यू सबसे अहम् पड़ाव होता है IQ लेवल और काबिलियत परखने का जिससे सही कैंडिडेट का चुनाव उसकी प्रतिभा और जवाबों को मद्देनज़र रखकर किया जाता है। आपको जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वह है आत्मविश्वास और 'Out Of The Box' सोचने की क्षमता।
तो आइये जानते हैं परीक्षा में पूछे गए और सिर घुमा देने वाले सवाल और उनके जवाब-