Published : Jul 06, 2020, 10:57 AM ISTUpdated : Jul 06, 2020, 06:18 PM IST
करियर डेस्क. IAS Interview Questions In Hindi: UPSC कैंडिडेट्स के लिए ये साल काफी निराशाजनक रहा है। सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Services Exam 2020) और यूपीएसी इंटरव्यू (UPSC Interview) टाल दिए गए हैं। फिर भी कैंडिडेट्स को तैयारी में जुटे रहना चाहिए। दोस्तों आज हम आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में पूछे जाने वाले और ट्रिकी टाइप प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं। जिसे जानकर आप को मजा भी आएगा और जानकारी भी मिलेगी। इंटरव्यू में आपके दिमाग की जांच के लिए ऐसे पहेली जैसे सवाल पूछे जाते हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद चयनित छात्र के लिए इंटरव्यू सबसे अहम् पड़ाव होता है IQ लेवल और काबिलियत परखने का जिससे सही कैंडिडेट का चुनाव उसकी प्रतिभा और जवाबों को मद्देनज़र रखकर किया जाता है। आपको जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वह है आत्मविश्वास और 'Out Of The Box' सोचने की क्षमता। तो आइये जानते हैं परीक्षा में पूछे गए और सिर घुमा देने वाले सवाल और उनके जवाब-
जवाब. मछली खाने के बाद रोजाना दूध पीने से Leukoderma हो सकता है, ये वो बीमारी है जिसमें शरीर में सफेद दाग, चकत्ते पड़ जाते हैं। इसलिए मछली खाने के बाद दूध दही का सेवन करने से मना किया जाता है।
210
जवाब. फिल्म को फिल्म बोर्ड सर्टिफिकेट देता है। A का मतलब Adult only है जिसका मतलब ये फिल्म केवल 18 साल से ऊपर व्यस्क लोगों के लिए है।
310
जवाब. नए कानून के मुताबिक नाबालिग अपराधियों की उम्र 18 साल के घटाकर 16 कर दी गई है। धारा 82 के अनुसार 7 साल से कम और 83 के अनुसार 12 साल से कम आयु के बच्चे द्वारा किया गया कोई भी कृत्य अपराध नहीं है। अगर कोई नाबालिग अपराध करता है तो उसे कम से कम 3 साल और अधिकतम 7 साल कैद का प्रावधान है।
410
जवाब. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर में लगभग 7% वजन रक्त होता है। इस तरह एक हेल्दी इंसान जिसका वजन 70-80 किलो हो उसकी बॉडी में लगभग 5 से 5.5 लीटर खून होता है।
510
जवाब. क्रिकेट रूल्स के मुताबिक तीनों विकेट लगातार गेंदों पर मिलनी चाहिए, बीच में एक भी गेंद खाली न हो। अगर बीच में वाइड या नो बॉल फेंकी जाए, तो भी हैट्रिक वैलिट रहती है क्योंकि ये गेंदे काउंट नहीं होती।
610
जवाब. अरोग्य सेतु भारतीय Covid 19 ट्रैकिंग मोबाइल एप्लीकेशन है जो राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (The national Information Centre द्वारा बनाया गया है।
710
जवाब. कोरोनावायरस के बाद ये दो लगातार चर्चा में है। किसी व्यक्ति को quarantine करने का मतलब जिन्हें संक्रामक रोग से बचाना है तो उन्हें अलग-थलग कर दिया जाए। यानि वो बीमारी की चपेट में न आने पाएं। आसोलेशन यानि तो संक्रमका व्यक्ति है उसे दूसरे लोगों से अलग एक कमरे में रखकर उसका इलाज शुरू किया जाए। आसोलेशन उन्हें किया जाता है जो संक्रमित हैं या जो संक्रमित बीमारी के संदिग्ध हैं।
810
जवाब. महाभारत का युद्ध लगभग 18 दिनों तक चला था इसमें 18 अक्षोहिणी सेना तबाह हो गई थीं।
910
जवाब. जी हां, किसी भी जानवर को हार्ट अटैक आ सकता है। दिल की बीमारी इंसानों और चिम्पांजी में एक समान होती है। पालतू कुत्ते और बिल्लियों में भी हार्ट अटैक देखने में आया है। कुत्तों को वॉल्व की बीमारी भी होती है।
1010
जवाब. WWE में सबसे छोटा रेसलर Hornswoggle है जिसकी ऊंचाई मात्र 4 फिट 5 इंच है।