दिमाग का कीमा बना देंगे पहेली जैसे IAS इंटरव्यू के 10 टफ-ट्रिकी सवाल, होशियार बालक ही दे सकेंगे सही उत्तर

करियर डेस्क. IAS Interview Question: संघ सेवा आयोग (UPSC) ने 19 जून 2020 को अधिकारिक वेबसाइट पर सिविल सर्विसेज एग्जाम (Civil Services Exam 2020) के पर्सनैलिटी टेस्ट शेड्यूल (UPSC Exam Personality Test 2020 Schedule) जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए पर्सैनेलिटी टेस्ट या इंटरव्यू 20 जुलाई 2020 को सुबह 9 बजे शुरू होगा। यूपीएससी ओफिशियल वेबसाइट (UPSC Official Website) से कैंडिडेट रोल नंबर और सेशन की जानकारी ले सकते हैं। इस बार यूपीएससी एनडीए एनए (UPSC NDA NA II Exam)  परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर चुका है। वहीं यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2020) अक्टूबर महीने में होने हैं। इस परीक्षा के लिए यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) कई सालों तक तैयारी करते हैं। यूपीएससी परीक्षा के सवाल बहुत कठिन, ट्रिकी और टफ होते हैं। आसान से दिखने वाले इन सवालों के जवाब भी असल में आसान ही होते हैं, लेकिन उसके लिए दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ते हैं।

 

आपके दिमाग को टैस्ट करने के लिए हमने इन सवालों के जवाब भी स्लाइड के नीचे कैप्शन में दिए हैं- 

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2020 6:00 AM IST / Updated: Jun 20 2020, 12:29 PM IST
110
दिमाग का कीमा बना देंगे पहेली जैसे IAS इंटरव्यू के 10 टफ-ट्रिकी सवाल, होशियार बालक ही दे सकेंगे सही उत्तर

जवाब: बर्फ 

210

जवाब: जी हां – ‘नीला’ 

310

जवाब: अंधेरा 

410

जवाब:  हर पक्षी के सिर, पर और पैर होते हैं। 

510

जवाब:  अपने सीधे हाथ का पिछला हिस्सा और सीधे हाथ की कुहनी! 

610

जवाब: क्योंकि “ब” “अ” की पुत्री है।

710

जवाब: सूरज 

810

जवाब: छिपकली 

910

जवाब: जी हां, क्योंकि वो आमने-सामने बैठे है!  

1010

जवाब:  बिना बुझा चूना 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos