जवाब- IAS अफसर मनोज कुमार से ये सवाल पूछा गया था, सवाल पूछने के बाद एक इंटरव्यूअर ने कहा कि आप पानी पी लीजिए। उन्होंने बड़ी चतुराई से इसका जवाब दिया उन्होंने कहा, ये पानी कांच के गिलास में है। मैं इसे नहीं पीऊंगा। मैं स्टील के गिलास में ही पानी पीता हूं।
इस जवाब पर इंटरव्यू बोर्ड नाराज हो गए।' पानी पर उनका जवाब सुनकर इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा- आप क्या बकवास कर रहे हैं। इसपर उन्होंने कहा कि - सर मैं आपके सवाल का जवाब दे रहा हूं। पानी का महत्व है, न कि गिलास का। जैसे काम जरूरी है और उसे करने का हुनर, न कि भाषा।'