करियर डेस्क. IAS/UPSC Interview Question In hindi: IAS इंटरव्यू सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम चरण है। प्री, मेंस और उसके बाद इंटरव्यू होता है। इस चरण के बाद कैंडीडेट्स को सिविल सेवा में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है। इंटरव्यूवर किस तरह का सवाल पूछ बैठे इस बारे में सोच कर कई कैंडीडेट्स नर्वस रहते हैं। IAS साक्षात्कार पैनल में विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल किये जाते हैं और इस पैनल की अध्यक्षता एक UPSC सदस्य करता है। IAS साक्षात्कार का कोई निश्चित प्रारूप या पैटर्न नहीं होता है और साक्षात्कार पैनल, तकनीकी,शैक्षणिक और गैर-अकादमिक क्षेत्रों से भी उम्मीदवारों से प्रश्न पूछने के लिए स्वतंत्र होता है।
Asianet News Hindi प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के आत्मविश्वास बढाने के लिए पूर्व में इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवालों और उनके जवाब को शेयर कर रहा है-