करियर डेस्क. UPSC/IAS Interview Questions: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service Exam 2020) के इंटरव्यू (UPSC Personality Test Schedule 2019) में सबसे अहम भूमिका आपके डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) की ही होती है। आपका डीएएफ (DAF) आपके बारे में बहुत कुछ बता देता है। इंटरव्यू से पहले सभी उम्मीदवारों से यह भरवाया जाता है। इसमें आपके ऐकेडमिक, पर्सनल बैकग्राउंड, आपकी पसंद, नापसंद, हॉबी और ऑवरऑल पर्सनैलिटी सबकी जानकारी होती है। इंटरव्यू के दौरान इसकी एक कॉपी सभी पैनलिस्ट (जो इंटरव्यू ले रहे हैं) के पास भी होती है। इंटरव्यू में अधिकांश सवाल आपके द्वारा डीएएफ में दी गई जानकारी से ही पूछे जाते हैं। इसलिए उसको लेकर भी अच्छे से तैयारी कर लें। इंटरव्यू में अकसर पूछ लिया जाता है कि आपके नाम का मतलब क्या है, आपकी जन्मस्थान किस चीज के लिए मशहूर है। ऐसे ही तर्कशक्ति को लेकर पहेली जैसे सवाल भी पूछे जाते हैं।
इस स्टोरी में हम आपको आईएएस इंटरव्यू के कुछ पेचीदा सवाल (IAS Interview Questions) बता रहे हैं-