करियर डेस्क. नमस्कार दोस्तों, ये स्टोरी उन लोगो के लिए खास है जो अधिवक्ता / वकील (LLB Students Preparation) बनना चाहते है। क्योंकि हर छात्र अपनी 12 वीं की परीक्षा पास करने से पहले या बाद में आगे की क्या पढाई क्या करनी है इसके बारे में तैयारी करने में लग जाते हैं। अब उनके मन में यह सवाल आता है कि अधिवक्ता /वकील कैसे बने? इसके लिए कौन सी पढाई करनी होगी। वकालत के लिए क्या नॉलेज होना जरूरी है? जी बिल्कुल वकालत की पढ़ाई करने के लिए भारतीय संविधान से जुड़े बेसिक सवालों के जवाब पता होना जरूरी है। इतना ही नहीं अगर आपके ऊपर कोई कोर्ट कचहरी का केस हो जाए तो भी आपको कानून के कुछ पैंतरे पता होने चाहिए। वहीं महिलाएं को अपने हक़ और कानून की जानकारी होना बहुत जरूरी है। ताकि समय रहते आप जान सकें कि किस कानून के तहत आप अपराधी के खिलाफ शिकायत कर सकती हैं।
ऐसे ही एलएलबी एग्जाम को लेकर बेसिक सवाल (LLB Exam Questions) आज हम आपके लिए लेकर आए हैं-