माइंडेड लोगों का भी दिमाग उलझा सकते हैं IAS इंटरव्यू के ये सवाल, समझ आ जाएगी UPSC की ताकत

नई दिल्ली.  IAS Interview Questions In Hindi: आईएए (IAS) या आईपीएस (IPS) बनने के लिए सिर्फ यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam 2020 Update) पास करना ही जरूरी नहीं होता है। प्री, मेन्स परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू भी पास करना होता है। इंटरव्यू में बहुत से कैंडिडेट फेल हो जाते हैं। प्रशासनिक परीक्षा इस बात की वजह से और भी मुश्किल लगती है। इस बार लॉकडाउन के कारण यूपीएससी एग्जाम (UPSC Prelims Exam 2020)  टाल दिए गए हैं। वहीं यूपीएससी एग्जाम 2019 के इंटरव्यू शेड्यूल (UPSC Personality Test 2019 Schedule) नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं। ये सवाल किसी भी कैंडिडेट का सिर घुमा देते हैं लेकिन इनके जवाब बेहद आसान निकलते हैं।

 

आज हम आपको कुछ खतरनाक इंटरव्यू के सवाल बता रहे हैं- 

Kalpana Shital | Published : Jul 1, 2020 7:34 AM IST / Updated: Jul 01 2020, 01:19 PM IST

110
माइंडेड लोगों का भी दिमाग उलझा सकते हैं  IAS इंटरव्यू के ये सवाल, समझ आ जाएगी UPSC की ताकत

जवाब. जहाज में हॉर्न होता है इसका इस्तेमाल पक्षियों को डराने या दूसरे जहाज को रास्ता देने के लिए नहीं किया जाता है। हवाई हजाज के हॉर्न का इस्तेमाल ग्राउंड इंजीनियर और स्टॉफ से संपर्क साधने और उन्हें किसी खतरे से सावधान करने के लिए किया जाता है। 

210

जवाब. दही को गर्म करने पर दही उबलने लगेगा जिससे दही में गांठ पड़ जाएगी और पानी अलग हो जाएगा। गर्म करने पर दही के बैक्टिरिया मर जाएंगे ये इसका स्वाद कच्चे दूध जैसा हो जाएगा।  

310

जवाब. आर्मी की गाड़ियों की नंबर प्लेट में सबसे पहले एक Arrow होता है जो नंबर प्लेट को सीधा लगाने के लिए उपयोग किया जाता है। इसके बाद शुरुआती दो डिजिट साल दर्शाते हैं इसके बाद बेस कोड होता है जिससे गाड़ी किस बेस की है वो पता चल जाता है। इसके बाद गाड़ी का सीरियल नंबर होता है और अंत में एक कोड जो गाड़ी का क्लास दर्शाता है। 

410

जवाब. नेपाल जाने के लिए किसी भारतीय को वीजा बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये पड़ोसी देश है यहां जाने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी कोई भी पहचान पत्र वोटकर आई डी, आधार कार्ड या लाइसेंस मान्य है। 

510

जवाब.  पीले कलर में चेहरे की डिटेल और चेहरे के भाव आंखों में साफ दिखाई देते हैं। पीला कलर खुशी को भी दर्शाता है इसलिए इमोजी पीले रंग के ज्यादा होते हैं। 

610

जवाब. दुनिया का सबसे शुद्ध पानी डेनमार्क देश में है जहां बोतलबंद पानी की तुलना में बेहतर नल का पानी आता है। इसके बाद आइसलैंड में जहां 95 फीसदी पानी जमीन में झरने से आता है। 

710

जवाब. पानी ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के अणुओं से मिलकर बना है जो ऊर्जा को अवशोषित करने में असमर्थ हैं। इसलिए प्रकाश पड़ने के बावजूद पानी बेरंग दिखाई देता है। 

810

जवाब. Email को हिंदी में इलेक्ट्रॉनिक डाक कहते हैं, इसके अलावा इंटरनेट डाक और ओनलाइन खत मशीन, ई पत्र आदि भी कहा जाता है। 

910

जवाब. दोनों ही लेटिन शब्द हैं, e.g का फुल फॉर्म है Exampli gratia मतलब for example के तौर पर ये इस्तेमाल होता है। वहीं I.e का फुल फॉर्म id est है जो that is के लिए यूज होता है। 

1010

जवाब. दोनों ही वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता हैं, मिस वरल्ड की प्रेसिडेंट जूलिया मोर्ले हैं और मिस यूनिवर्स की प्रेसिडेंट पौला शोगार्ट। मिस वर्ल्ड 1951 में शुरू किया गया और मिस यूनिवर्स 1952 में। मिस वर्ल्ड मतलब दुनिया की सबसे खूबसूरत और मिस यूनिवर्स मतलब इस पूरे ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत महिला। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos