जवाब. दोनों ही वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता हैं, मिस वरल्ड की प्रेसिडेंट जूलिया मोर्ले हैं और मिस यूनिवर्स की प्रेसिडेंट पौला शोगार्ट। मिस वर्ल्ड 1951 में शुरू किया गया और मिस यूनिवर्स 1952 में। मिस वर्ल्ड मतलब दुनिया की सबसे खूबसूरत और मिस यूनिवर्स मतलब इस पूरे ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत महिला।