जब IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा शरीर का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म रहता है? अटपटे सवालों के धुआंधार जवाब

Published : Aug 17, 2020, 10:57 AM ISTUpdated : Aug 17, 2020, 04:39 PM IST

करियर डेस्क. IAS Interview Questions in hindi: दोस्तों, अगर आप एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनना चाहते हैं तो जानते ही होंगे कि इसके लिए आपको बहुत ही टफ एग्जाम का सामना करना होगा। आईएएस बनने के लिए यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam 2020 Update)  देना पड़ता है यूपीएससी हमारे देश की सबसे प्रतिष्ठित और मुश्किल परीक्षा है। इस एग्जाम को पास करना जितना कठिन है उतना ही कठिन इसके इंटरव्यू (UPSC Interview Schedule 2019) में पास होना भी है आपको बता दें कि यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते है कि परीक्षार्थी का दिमाग चकरा जाता है। ये सवाल आपको भी सोचने को मजबूर कर देंगे। यूपीएससी 2019 के इंटरव्यू में एक कैंडिडेट से महिला अधिकारी ने अपनी साड़ी को लेकर ही सवाल कर दिया था।    आइए देखते हैं कुछ खतरनाक सवाल और उनके मजेदार जवाब-   

PREV
115
जब IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा शरीर का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म रहता है? अटपटे सवालों के धुआंधार जवाब

उत्तर: रॉन्गफुल कन्साइन्मेंट के तहत केस दर्ज करवाया जाएगा।

215

यूपीएससी के इंटरव्यू में कई बार कुछ ऐसे Tricky सवाल पूछे जाते हैं कि ये सुनने में बहुत मुश्किल लगते हैं लेकिन जरा सा दिमाग लगाने पर वो आसानी से हल हो जाते हैं। अगर आप बुद्धिमान हैं तो ऐसे सवाल आपके लिए खेल से कम नही है। इनमें से कुछ सवाल एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग इंटरव्यूज में शेयर किए हैं कैंडिडेट्स ने बड़ी चतुराई से इन पहेली जैसे सवालों को हल किया और नौकरी पाई। 

 

जवाब: होंठ

315

जवाब:  पर्स

415

जवाब: सवाल में दी गई संख्या को उल्टा देखो तो नाम नजर आता है। ये नाम है-  NEELAM

515

जवाब: सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के मेरी पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उसके खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही पत्नी को समझाने की कोशिश भी करूंगा। ताकि हमारा रिश्ता फिर से संभल जाए। 

615

जवाब. जी नहीं, मानव और जानवर के गुणसूत्र बेहद अलग होते हैं ऐसे में इंसान इंसान के साथ ही बच्चे पैदा कर सकता है। अगर इसमें कोशिश भी की जाए तो बच्चा जानवर और इंसान का अजीब कॉम्बिनेशन होगा।

715

जवाब: कार का दरवाजा

 

दरअसल  इस सवाल को सुन आप लाल हरे दरवाजे में कन्फयूज हो सकते हैं लेकिन व्यक्ति कार में बैठा है तो बाहर आने के लिए सबसे पहले कार का दरवाजा खोलेगा। 

815

जवाब: जब घड़ी में 11 बजते हैं तब 12-1 जोड़ने पर 1 बज जाता है। इस सवाल को देख लोग गणित के गुणा भाग करने लगते हैं लेकिन जवाब देख हंसी छूट जाती है अरे इतना सिंपल।

915

जवाब: शरीर के जिस अंग में खून सबसे ज्यादा तेजी से दौड़ता है वहीं सबसे गर्म रहता है।

1015

जवाब:  औरत के गर्भ में विज्ञान के अनुसार लड़का या लड़की का जन्म X और Y कोमोसोस पर निर्भय करता है। महिलाएं में X कोमोसोस होते हैं जबकि पुरुष में X और Y दोनों ही होते हैं जब X से X मिलता है तो लड़की पैदा होती है और जब महिला का X कोमोसोस पुरुष के Y से मिलता है तब लड़का। 

1115

जवाब. टाइपराइटर।

1215

जवाब. नारियल

1315

जवाब. मां का पति = पिता, पिता की मां = दादी, दादी की पुत्री = पिता की बहन, पिता की बहन = बुआ , इसलिए वह औरत राम की बुआ है।

1415

जवाब. जहाज में हॉर्न होता है इसका इस्तेमाल पक्षियों को डराने या दूसरे जहाज को रास्ता देने के लिए नहीं किया जाता है। हवाई हजाज के हॉर्न का इस्तेमाल ग्राउंड इंजीनियर और स्टॉफ से संपर्क साधने और उन्हें किसी खतरे से सावधान करने के लिए किया जाता है। 

1515

जवाब: तो मां होगी, क्योंकि डॉक्टर शर्मा से लिंग का पता नहीं चलता।

Recommended Stories