IAS इंटरव्यू के 10 खूफिया सवाल; किस चीज के बिना आदमी की कोई पहचान नहीं? जवाब सोच दिन में गिनने लगेंगे तारे

करियर डेस्क.  UPSC IAS Civil Services 2019 Interview question : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।  कुल 2304 उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए जाएंगे। बहुत से उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम पास करने के बाद से ही इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर देते हैं क्योंकि यूपीएससी मेन्स रिजल्ट और इंटरव्यू की डेट्स में ज्यादा समय नहीं होता। इंटरव्यू के 275 मार्क्स उम्मीदवारों की सफलता असफलता में काफी अहम भूमिका निभाते हैं। UPSC Interview को लेकर हमेशा से उम्मीदवारों में हौव्वा रहा है। जबकि टॉपर यह बताते रहे हैं कि वहां काफी कंफर्टेबल माहौल होता है। करीब 20 से 25 मिनट के इंटरव्यू में पूछे गए सवाल उम्मीदवारों की सालों की मेहनत का नतीजा निकाल देते हैं। यह बात बिल्कुल सच है कि इंटरव्यू में काफी प्रश्न उम्मीदवारों के DAF (डिटेल्ट एप्लीकेशन फॉर्म) से पूछे जाते हैं। ये फॉर्म उम्मीदवारों से मेन्स एग्जाम का रिजल्ट आने के तुरंत बाद भरवाया जाता है। 

 

कई बार ऐसे भी प्रश्न पूछ लिए जाते हैं जिनसे उम्मीदवार की सोच, चुनौती को हल करने का तरीका, विचारधारा, स्वभाव, एटीट्यूड जैसी चीजें चेक की जाती है। 

Kalpana Shital | Published : Jun 22, 2020 7:15 AM IST / Updated: Jun 22 2020, 12:51 PM IST
110
IAS इंटरव्यू के 10 खूफिया सवाल; किस चीज के बिना आदमी की कोई पहचान नहीं? जवाब सोच दिन में गिनने लगेंगे तारे

जवाब:  परछाई 

210

जवाब:  एक बार, क्योकि दूसरी बार तो 72 में से 8 घटाने होंगे!  

310

जवाब: अकबर के समय में जामा मस्जिद थी ही नहीं।

410

जवाब: तीनों ही फूल है! 

510

जवाब: नाम 

610

जवाब: लाल चौक (मास्को)

710

जवाब: पांच और एक 

810

जवाब:  ‘व’ अक्षर  

910

जवाब:  दस मिनट ही लगेंगे! 

1010

जवाब:  फेंक देते है! 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos