IAS इंटरव्यू में जब घुमा-फिराकर पूछी गई खून के रिश्ते की पहेली, इन 10 सवालों के जवाब सोच सिर खुजलाएंगे आप

करियर डेस्क. IAS Interview Questions: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने  इंजीनियरिंग सर्विस मुख्य परीक्षा (UPSC Main Exam Postponed) और कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। कोरोना वायरस (Coronavirus)महामारी और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते इन UPSC ESE & UPSC जियो साइंटिस्ट परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। पर कैंडिडेट्स एग्जाम होने की उम्मीद के साथ तैयारी पर रोक नहीं लगानी है। ऐसे में यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Aspirants) लगातार तैयारी करते रहें और एग्जाम के साथ इंटरव्यू की भी तैयारी करें। यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview Schedule 2019)) में IQ और काबिलियत परखने कैंडिडेट से हटकर सवाल पूछे जाते हैं। 

 

इसलिए हम आज इस स्टोरी में कैंडिडेट्स के लिए जनरल नॉलेज, (GK Questions) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs Questions) के अलावा कुछ ट्रिकी सवालों (IAS Interview Tricky Questions) की लिस्ट लेकर आए हैं। 

Kalpana Shital | Published : Jul 7, 2020 7:00 AM IST / Updated: Jul 07 2020, 02:27 PM IST
110
IAS इंटरव्यू में जब घुमा-फिराकर पूछी गई खून के रिश्ते की पहेली, इन 10 सवालों के जवाब सोच सिर खुजलाएंगे आप

जवाब. चाचा। 

210

जवाब- डा. जाकिर हुसैन

310

जवाब- गवर्नमेंट सर्विस
 

410

जवाब-  बीरो ब्रदर्स
 

510

जवाब-   यूक्लिड
 

610


जवाब.  शकुंतला देवी

710

 

जवाब- दिफू

810

जवाब- रबड़ टायर
 

910

जवाब.  माता

1010

जवाब- सूरज की किरणें हमारी स्किन पर मौजूद oil को विटामिन D में बदल देती हैं। इससे हड्डियां मजबूत होती हैं। ये भी सच है कि धूप से किटाणु मर जाते हैं लेकिन शरीर में विटामिन डी की पूर्ति से ही हमें सूर्य की किरणों का लाभ मिलता है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos