IAS इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे उट-पटांग सवाल, ताबड़तोड़ जवाब देकर ही अफसर बन सकते आप

नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग देश की सबसे चुनौतीपूर्ण और प्रतिष्ठित सेवाओं आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आईआरएस आदि के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है। एग्जाम के साथ हम आपको यूपीएससी के इंटरव्यू की तैयारी के टिप्स बता रहे हैं। यूपीएससी की तीसरी स्टेज में Personality Test इंटरव्यू होता है तो अच्छे-अच्छों को पसीना आ जाता है। सिविल सर्विसेज जैसे IAS, IPS के इंटरव्यू में बेहद ही खास सवाल किए जाते हैं, जिनके उत्तर न बताने पर उम्मीदवार फेल भी हो सकते हैं। ये सवाल सवाल आपका नजरिया, तर्कशक्ति को परखने के लिए पूछे जाते हैं। इन सवालों के सटीक जवाब देकर ही कैंडिडेट्स सफल होते हैं वरना यूपीएससी इंटरव्यू में फेल होने पर भी आती नौकरी जा सकती है। आइए आज हम आपको कुछ सवाल और उनके जवाब बताते हैं।

 

इसके साथ ही लॉकडाउन में हम आपको आईएएस इंटरव्यू में पास होने के कुछ टिप्स दे रहे हैं (IAS Interview Tips)

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2020 5:06 AM IST / Updated: May 31 2020, 08:40 PM IST
111
IAS इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे उट-पटांग सवाल, ताबड़तोड़ जवाब देकर ही अफसर बन सकते आप

जवाब: कंडक्टर।

 

दरअसल ये सवाल एक पहली है जिसे दिमाग की कसरत करवाने पूछा जाता है। ऐसे पहेली वाले सवाल तर्कशक्ति और सोचने की क्षमता को परखने पूछे जाते हैं इसलिए आपको कॉमन सेंस लगाकार जवाब देने होते हैं।

211

जवाब: जेलिफिश की एक विशेष प्रजाति टूरिटोप्सिस डोर्नी अमर मानी जाती है। क्योंकि यह जेलिफिश अपनी वृद्धावस्था में पहुंचने पर एक बार फिर अपने बचपन में जा सकती है ये एक अनंत चक्र है इसलिए ये कभी मरती नहीं है। 

 

ये भूगोल से पूछा जाने वाला सवाल है। दरअसल सभी जानवर पैदा होकर एक बार मरते ही है ऐसे में अमर समुद्री जीव को लेकर मौैजूद मिथक को लेकर ये सवाल पूछा गया है। 

311

जवाब: बर्तन का अविष्कार सबसे पहले 513 ईसा पूर्व में चीन में हुआ था। सबसे पुराने मिट्टी बर्तन चीन की जियांग्शी गुफा में खोजे गए थे। 

411

जवाब: तीनों व्यक्ति एक एक केला खाएंगे क्योंकि एक टेबल और दो प्लेट में केले रखे हैं।

 

सवाल थोड़ा घुमावदार है लेकिन थोड़ा दिमाग लगाकर सवाल सुनेंगे तो समझ आएगा कि एक मेज पर दो प्लेट में केले रखे हैं। मतलब तीन लोगों के लिए तीन केले मौजूद हैं। 

511

जवाब: खेल से जुड़े सवाल हमेशा इंटरव्यू में पूछे जाते हैं। अगर किसी कैंडिडेट ने कहा कि उसे क्रिकेट पसंद है तो लाजिमी है उससे ऐसे सवाल पूछे जाएं। दुनिया के सबसे छोटे खिलाड़ी के रूप में लोग हाइट को लेकर सचिन तेंदुलकर का नाम सोच सकते हैं लेकिन सही जवाब- Cornelius Francoius Kruger Van Wyk है।

 

इस खिलाड़ी की लंबाई 1.45 मीटर है। ये इंटरनेशनल टेस्ट, टी 20 क्रिकेट में खेलने वाला अब तक का सबसे छोटे क्रिकेटर हैं।

611

जवाब: यह सही में बहुत ही रोचक सवाल है। ज़िंदा इंसान पानी में तैरते रहने का प्रयास करता है और अगर ना तैर पाए तो डूबकर मर जाता है। कुछ देर के बाद डेड बॉडी बिना कोई प्रयास, तैर कर पानी की सतह के ऊपर आ जाती है। लोग सोचते हैं ऐसा क्यों होता है? 

 

हम आपको बताते हैं कि इस पूरी घटना के साथ विज्ञान जुड़ा हुआ है। वो चीज जिसका गुरुत्वभार पानी के गुरुत्वभार से ज्यादा हो वो पानी में डूब जाती है।

 

इंसान का शरीर जब वो ज़िंदा होता है तब ज्यादा गुरुत्वभार वाला होता है और इसी लिए वो डूब जाता है। डूबने के बाद इंसान मर जाता है और उस के शरीर में पानी भर जाता है। शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र काम न करने से बैक्टेरिया बढ़ते है और इसके चलते शरीर में गैस बनती है। धीरे धीरे शरीर का विघटन होना शुरू हो जाता है और वो पानी की सतह पर तैरने लगता है। 

711

जवाब: लाल चंदन। 

811

जवाब: कैंडिडेट ने जवाब दिया किसी भी जीवित महिला को कहीं नहीं दफनाया जा सकता।

 

दरअसल ये एक ट्रिकी सवाल है जो दिमाग घुमा देने वाला है। कैंडिडेट ने समझा कि इसमें किसी भी मृत को दफनाने की बात नहीं कही जा रही है। लोग इस सवाल को सुन नियम कानून के बारे में सोचने लग जाते हैं। कॉमन सेंस चेक करने के लिए ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा।

911

जवाब: सबसे जल्दी पकने वाली फसल मक्का है। भूगोल, इतिहास, खेल और कृषि से जुड़े सवाल भी IAS इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं। 

1011

जवाब: रूसी सोवियत पायलट गागरिन स्पेस में जाने वाले पहले व्यक्ति थे, 1961 में 27 साल की उम्र में गागरिन ने स्पेस में कदम रख इतिहास रच दिया था। 

1111

जवाब: मिर्च कैप्सिसिन नामक एक कंपाउंड मिर्च की बीच वाली परत पर पाई जाती है कैप्सिसिन जीभ और त्वचा की नसों पर असर करती है। इससे जलन और गर्मी का एहसास होता है। 

 

ये आम जिंदगी से जुड़ा सवाल है खाने-पीने को लेकर, मिर्च तीखी क्यों लगती है लोग सोचते हैं मिर्च ही तीखी होती है जबकि ऐसा नहीं है। मिर्च में मौजूद कैप्सिसिन इंसान की त्वचा पर विपरीत असर डालता है इसलिए ये हमें तीखी लगती है या जलने जैसा महसूस करवाती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos