नई दिल्ली. देश में लॉकडाउन है और इस बीच बच्चे अपनी पढ़ाई, एग्जाम और रिजल्ट को लेकर महाचिंतित हैं। ताजा खबर आई है कि संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) यानि UPSC Prelims 2020 की परीक्षा की नई तिथि बुधवार को जारी हो सकती है। IAS- IPS अफसर बनने का ख्वाब देखने वाले लाखों बच्चे और कैंडिडेट्स नई परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे हैं। लॉकडाउन के बीच हम आपक यूपीएससी में पूछे जाने वाले कुछ टफ जनरल नॉलेज के सवालों के बारे में बता रहे हैं। ये सवाल आपके दिमाग की बत्ती जला देंगे और इनके जवाब सोचने में आपको मजा भी आएगा। दरअसल यूपीएससी एग्जाम के इंटरव्यू में ऐसे ही ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। यूपीएससी की तीसरी स्टेज में जब Personality Test के लिए इंटरव्यू है तो अच्छे-अच्छों को पसीना आ जाता है। इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है।
बहरहाल यूपीएससी एग्जाम के बाद आईएएस में पूछे गए इन सवालों और उनके मजेदार जवाब (UPSC IAS Interview Tcricky Questions) को पढ़कर आपकी GK भी अच्छी हो जाएगी-