जवाब. दरअसल दवाइयों के बीच खाली स्पेस दवाइयों के केमिकल को आपस में मिलने रोकता है। केमिकल के आपस में रिएक्शन करने का खतरा रहता है। इससे दवाइयां खराब हो जाती हैं। इसलिए पैकेट्स में जगह खाली छोड़ी जाती है। दूसरा कारण ये भी है कि इससे दवाई के पीछे लिखी जरूरी जानकारी, जैसे- एक्सपायरी डेट, डोज आदि को पढ़ने में मदद मिलती है।