करियर डेस्क : देश की सबसे कठिन परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Exam) पास करना इतना भी आसान नहीं है। हर युवा का सपना होता है कि वह बड़े होकर IAS या IPS ऑफिसर बनें। लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत और मजबूत स्ट्रैटजी अपनानी पडती है। सिविल सर्विसेस एग्जाम (Civil Services Exams) में प्री-मेंस पास करने के बाद इंटरव्यू (UPSC Interview) में शामिल होना पड़ता है। इसमें मुश्किल और टेढ़े-मेढ़े सवाल (UPSC Interview Tricky Questions) पूछे जाते हैं। जिनका जवाब जानते हुए भी कई बार कैंडिडेट्स का दिमाग उलझ जाता है और आता हुआ जवाब भी नहीं दे पाते। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही दिमाग चकराने वाले सवाल, जिनका जवाब जीनियस लोग ही दे सकते हैं।