सवाल- नाम के आगे ताला, नाम के पीछे चाबी, बताइए ऐसी कौन-सी सब्जी?
जवाब- सोचिए, सोचिए नहीं दे पा रहे हैं जवाब। अरे भाई इस सब्जी को आपने कई बार खाया होगा। चलिए एक हिंट भी दे देता हूं, इसका रायता भी बनाया जाता है। दिमाग में नहीं आया, कोई बात नहीं हम बता देते हैं। लौकी एक ऐसी सब्जी होती है जिसके आगे लॉक जैसा वर्ड आता है, जिसका अर्थ ताला होता है और पीछे की (KEY) यानी चाबी। है न बेहद सिंपल और दिमाग उलझाने वाला जवाब।