UPSC इंटरव्यू के 7 ट्रिकी सवालः ऐसी कौन सी गाड़ी है जिसका आगे का हिस्सा भगवान ने और पीछे का इंसान ने बनाया है?

करियर डेस्क : देश की सबसे कठिन परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Exam) पास करना इतना भी आसान नहीं है। हर युवा का सपना होता है कि वह बड़े होकर IAS या IPS ऑफिसर बनें। लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत और मजबूत स्ट्रैटजी अपनानी पडती है। सिविल सर्विसेस एग्जाम (Civil Services Exams) में प्री-मेंस पास करने के बाद इंटरव्यू (UPSC Interview) में शामिल होना पड़ता है। इसमें मुश्किल और टेढ़े-मेढ़े सवाल (UPSC Interview Tricky Questions) पूछे जाते हैं। जिनका जवाब जानते हुए भी कई बार कैंडिडेट्स का दिमाग उलझ जाता है और आता हुआ जवाब भी नहीं दे पाते। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही दिमाग चकराने वाले सवाल, जिनका जवाब जीनियस लोग ही दे सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2022 6:31 AM IST / Updated: Sep 23 2022, 12:15 PM IST
17
UPSC इंटरव्यू के 7 ट्रिकी सवालः ऐसी कौन सी गाड़ी है जिसका आगे का हिस्सा भगवान ने और पीछे का इंसान ने बनाया है?

सवाल- ऐसी चीज, जिसके पैर नहीं हैं फिर भी चढ़ती भी है और उतरती भी है?
जवाब- इसका जवाब भी बेहद सिंपल है। बस दिमाग को जरा तेज चलाने की जरूरत है। सोचिए... नहीं सोच पा रहें। हम बता देते हैं इसका जवाब.. शराब एक ऐसी चीज है जिसके पास पैर नहीं होते लेकिन पीने वालों पर चढ़ जाती है और नशा खत्म होने के बाद उतर भी जाती है।

27

सवाल- ऐसी कौन सी जगह है, जहां सड़क है गाड़ी नहीं, जंगल है पेड़ नहीं, शहर है घर नहीं?
जवाब- आप ने नक्शा यानी मैप तो देखा ही होगा। मैप में सबकुछ होता है लेकिन वह वास्तविक नहीं। पेड़, सड़क, नदियां, सब सांकेतिक रूप से दिखाए जाते हैं लेकिन इनमें रियर कुछ भी नहीं होता।

37

सवाल- नाम के आगे ताला, नाम के पीछे चाबी, बताइए ऐसी कौन-सी सब्जी?
जवाब- सोचिए, सोचिए नहीं दे पा रहे हैं जवाब। अरे भाई इस सब्जी को आपने कई बार खाया होगा। चलिए एक हिंट भी दे देता हूं, इसका रायता भी बनाया जाता है। दिमाग में नहीं आया, कोई बात नहीं हम बता देते हैं। लौकी एक ऐसी सब्जी होती है जिसके आगे लॉक जैसा वर्ड आता है, जिसका अर्थ ताला होता है और पीछे की (KEY) यानी चाबी। है न बेहद सिंपल और दिमाग उलझाने वाला जवाब। 

47

सवाल- ऐसी गाड़ी जिसका आगे का हिस्सा भगवान ने बनाया और पीछे का इंसान ने?
जवाब- क्या आपने कभी बैलगाड़ी, ऊंटगाड़ी या घोड़ा गाड़ी की सवारी की है। जरूर की होगी। इन सभी के आगे कोई न कोई जानवर होता है, वे भगवान के बनाए हुए होते हैं। जबकि पीछे लकड़ी का हिस्सा होता है, जो इंसान द्वारा बनाया गया है।

57

सवाल- मैं पहली बार मुफ्त में आता हूं, दूसरी बार भी बिल्कुल फ्री में आता हूं, लेकिन अगर तीसरी बार चाहिए तो पैसे लगेंगे?
जवाब- अब यह तो बेहद ही आसान सा सवाल है। इसका जवाब तो चुटकी बजाते ही कोई भी दे दे। बचपन में जब कई बच्चा पैदा होता है तो पहली बार दूध के दांत आते हैं। फिर वे दांत टूट जाते हैं और दूसरी बार मजबूत दांत आते हैं। लेकिन अगर ये दांत टूट जाएं तो पैसे देकर आर्टिफिशियल दांत लगवाने पड़ते हैं।

67

सवाल- मंगल के पास दो चांद हैं। मर्करी के पास कितने? 
जवाब- पृथ्वी के बाद मंगल ही ऐसा ग्रह है, जहां जीवन की संभावना है। साइंटिस्ट भी इस पर लगातार खोज कर रहे हैं। जिस तरह धरती के पास एक चांद है, वैसे ही मंगल ग्रह के पास दो चांद होते हैं। वहां एक साथ आसमान में दो-दो चांद दिखाई देते हैं, जबकि बुध ग्रह (Mercury) के पास एक भी चांद नहीं है।
 

77

सवाल- हमारे शरीर का ऐसा कौन सा हिस्सा है, जहां पसीना नहीं आता?
जवाब- होंठ हमारे शरीर का एक ऐसा हिस्सा है, जहां पसीना नहीं आता। शरीर के हर अंग में पसीना आ सकता है लेकिन होंठ पर कभी नहीं। चाहें तो ध्यान देकर देख लें।

इसे भी पढ़ें
किस जानवर का दिल कार जितना बड़ा होता है? UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे ट्रिकी सवाल

ऐसी जगह जहां शादी करते ही मिलती है सरकारी जॉब, नहीं देना पड़ता कोई एग्जाम

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos