नई दिल्ली. आईएएस अफसर की जिंदगी में सबसे मुश्किल होता है अपने कर्तव्य को निभाते हुए लोगों के लिए एक मिसाल पेश करना। इसलिए कुए जाता है कि नौकरशाही जब जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह करती है तो जनता का विश्वास बढ़ने लगता है। विकास के कार्यों में प्रसाशन और जनता की संयुक्त भागीदारी देखने को मिलती है। कुछ इस तरह ही मेघालय के आईएएस अरुण कुमार कम्भावी ने पदभार ग्रहण करके उम्मीद जगाई थी। उनके कामों से समाज में बदलाव आया, आईएस मोटिवेशनल स्टोरी में हम आपको आज आईएएस अरुण कुमार के बेहतरीन कदमों की कहानी सुना रहे हैं।