Success Story: IAS बनने इस लड़के ने छोड़ दी 19 लाख पैकेज की नौकरी, सेल्फ स्टडी से पार किया UPSC

करियर डेस्क. Success Story: सिविल सेवा को लेकर सिर्फ गांव-देहात के बच्चों में ही नहीं हाई सोसायटी के बच्चों में भी बराबर जोश देखने के मिलता है। इसी वजह से कई बार ब्यूरोक्रेट्स के बच्चे भी सिविल सेवा ज्वाइन करते हैं तो लाखों पैकेज की नौकरी छोड़ लोग इस क्षेत्र में आना चुनते हैं। अफसर बन लोगों की सेवा करना और पावर पाना लोगों का सपबना होता है। ऐसे ही आज आपको यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएएस बनने वाले अंकुश कोठारी (IAS Ankush Kothari) की कहानी बताएंगे, जो सभी के लिए प्रेरणादायक है। अंकुश का यूपीएससी का तक का सफर काफी संघर्ष भरा रहा। आईआईटी से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्हें 19 लाख रुपए सालाना पैकेज वाली नौकरी का ऑफर मिला लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. इसके पीछे वजह आईएएस बनने का सपना था। Success Story में आइए जानते हैं उनके अफसर बनने का संघर्ष-

Asianet News Hindi | Published : Mar 10, 2021 11:26 AM IST / Updated: Mar 10 2021, 05:04 PM IST
16
Success Story: IAS बनने इस लड़के ने छोड़ दी 19 लाख पैकेज की नौकरी, सेल्फ स्टडी से पार किया UPSC

अकुंश का सफर अचानक नहीं शुरू हुआ बल्कि वो कई अधिकारियों से प्रभावित हुए। अपनी इंटर्नशिप के दौरान अंकुश कई अफसरों से मिले, जिनसे मिलकर वो उनका रूतबा देख दंग रह जाते थे। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की ठान ली। तीसरे प्रयास में उनका सपना पूरा हो गया।

 

26

मां-पिता के तलाक के बाद ऐसे की पढ़ाई

 

अंकुश की उम्र बेहद कम थी, जब उनके माता-पिता एक दूसरे से अलग हो गए थे। ऐसे में उनका पालन पोषण उनकी मां ने किया है। बचपन में अंकुश को बहुत सुविधाएं नहीं मिलीं, लेकिन इसके बावजूद में पढ़ाई में काफी होशियार रहे। उन्होंने मन लगाकर इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की। इसके बाद आईआईटी में जाने का मन बनाया। आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे आईआईटी के लिए कहीं कोचिंग करने जाएं। ऐसे में उन्होंने घर पर रहकर सेल्फ स्टडी के दम पर तैयारी की। जब उन्होंने आईआईटी का एंट्रेंस दिया तो वे पास हो गए और उन्होंने कानपुर आईआईटी में दाखिला ले लिया। यहां से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

36

इंटर्नशिप के दौरान अफसरों से हुई मुलाकात

 

वैसे तो अंकुश ने ग्रेजुएशन की आखरी साल से ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन अपनी इंटर्नशिप के दौरान वे कई अफसरों से मिले। इन अफसरों से मिलकर बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने आईएएस अफसर बनने की ठान ली। ग्रेजुएशन करने के बाद सालाना 19 लाख रुपए के पैकेज वाली नौकरी का ऑफर मिला। बचपन से उन्होंने आर्थिक तंगी देखी थी ऐसे में इतना अच्छा ऑफर छोड़ने का फैसला मुश्किल था, लेकिन यूपीएससी के लिए उन्होंने यह मुश्किल फैसला भी ले लिया।

46

ऐसे समय में उनकी मां ने काफी साथ दिया। अंकुश को शुरुआती 2 प्रयासों में यूपीएससी में सफलता नहीं मिली, लेकिन तीसरे प्रयास में सफलता मिल गई। साल 2019 में उनका यूपीएससी का सफर पूरा हो गया और 429 रैंक हासिल करके अफसर बन गए।

 

56

दूसरे कैंडिडेट्स को अंकुश की सलाह

 

यूपीएससी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को अंकुश लगातार मेहनत करने की सलाह देते हैं. उनका मानना है कि जितनी कम सुविधाएं आपके पास होंगी, आप उतना बेहतर करने की कोशिश करेंगे. कभी भी अपने सपने के बीच में सुख सुविधाओं को ना आने दें।

 

66

अंकुश ने यूपीएससी परीक्षा के लिए किसी भी कोचिंग की सहायता नहीं ली। उन्होंने इस परीक्षा को सेल्फ स्टडी के दम पर पास किया। वे कहते हैं कि जब भी आपको जरूरत पड़े तो सीनियर्स की मदद लें। इंटरनेट का सहारा लें और अपने सपने को पूरा करें। आखिर में अंकुश कहते हैं कि स्मार्ट वर्क, हार्ड वर्क और धैर्य यूपीएससी में सफलता के लिए काफी जरूरी होता है।

 

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos