नई दिल्ली. देशभर में लाखों स्टूडेंट्स अफसर बनने या सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं। घर की जिम्मेदारी और एक अच्छी जिंदगी के लिए हर दूसरा शख्स सरकारी नौकरी चाहता है। इसके लिए लड़के-लड़कियां दिन-रात फॉर्म भरते हैं पढ़ाई करते हैं। ऐसे ही गांवों में बच्चे सरकारी नौकरी करने के लिए तैयारी करते हैं। पर तेलांगना के नागरकुर्नूल जिले के एक छोटे से गांव थुम्मनपेट के शाहिद ने बचपन से ही ठान लिया कि वो बड़ा होकर अफसर बनेगा। शाहिद उन कैंडिडेट्स में से हैं जो बहुत कम उम्र में ही अपनी राह चुन लेते हैं। शाहिद ने बचपन से ही आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा और समय आने पर पूरे जोर-शोर से तैयारियों में जुट गये। किस्मत ने उनकी खूब परीक्षा ली और वो एक दो नहीं बल्कि चार बार यूपीएससी में फेल होते गए। पर शाहिद ने हौसला नहीं खोया और एक बार में दो-दौ नौकरियों पर कब्जा जमाया। उनके माता-पिता भी गर्व से फूले नहीं समाए।
आईएएस सक्सेज स्टोरी (IAS Success Story) में हम मोहम्मद अब्दुल शाहिद के संघर्ष और सक्सेज टिप्स के बारे में बताएंगे-