नई दिल्ली. हर मां-बाप सपना देखते हैं कि उनकी बिटिया पढ़-लिखकर कुछ ऐसा करे कि डॉक्टर-अफसर बन जाए। मां-बाप का नाम रशन करे इसलिए लिए बेटियों की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान भी देते हैं। ऐसे ही एक लड़की ने अफसर बनने की ठान ली और पढ़ाई में खुद को झोंक दिया। लेकिन यूपीएससी क्लियर करना किसी चक्रव्यूह को पार करने से कम नहीं है ऐसे में वो कई अटेम्पट में भी सफलता हासिल नहीं कर पा रही थी। एक-दो नहीं बल्कि पूरे पांच बार फेल होने के बावजूद भी नमिता शर्मा ने यूपीएससी पास करने का पीछा नहीं छोड़ा। वो कड़ी मेहनत और जज्बे से अफसर बनकर ही मानीं।
आज इस आईएएस सक्सेज स्टोरी (IAS Success Story Of Namita Sharma) में हम आपको नमिता के संघर्ष और हौसले की कहानी सुना रहे हैं।