अहमदाबाद. इंजीनियरिंग के छात्रों को लेकर पूरे देश में बेरोजगार और निठल्ले वाली सोच बना दी गई है। इंजीनियरिंग कर चुके छात्रों को देख लोग हंसते और मजाक उड़ाते हैं लेकिन कोरोना महामारी के बीच एक इंजीनियर छात्र ने कमाल की मिसाल पेश की है। उसने अपनी बुद्धि और सोच से एक ऐसा इनोवेशन किया है कि लोग दंग रह जाएं। अपने शुद्ध देशी इंजीनियर ने एक जादुई छतरी बनाई है। चिलचिलाती गर्मी और महामारी के इस खौफ के बीच हमारे जो सिपाही ड्यूटी पर तैनात हैं। उनकी देखभाल और आराम के लिए इस इंजीनियर ने जादुई तोहफा दिया है। लॉकडाउन के दौरान, आम जनता अपने घर पर पंखे या एसी की ठंडी हवा में आराम कर रहे हैं। ऐसे में सड़क पर ड्यूट करने निकलने वाले पुलिस अफसर इस जादुई छतरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये छतरी न केवल छाया प्रदान करते हैं, बल्कि ठंडी हवा भी देती है।
आइए जानते हैं आखिर जादुई छतरी को बनाने वाला कौन है?