करियर डेस्क. IAS Success Story: दोस्तों, सिविल सेवा ज्वाइन करने के लिए सैकड़ों बच्चे तैयारी करते हैं। UPSC क्लियर करने जी-जान से मेहनत भी करते हैं। कई बार गांव से निकले गरीब युवाओं की कहानी भी सामने आती हैं जिन्होंने सारी मुश्किलों को हराकर IAS बनने का सपना पूरा किया होता है। यूं तो अफसर बनने का ख्वाब हर कोई देखता है लेकिन इस मुकाम तक सब नहीं पहुंच पाते। अब तक आपने कई Indian Administrative Service (IAS) और Indian Police Service (IPS) अफसरों और उनकी देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC को पास करने की सफल कहानियों के बारे में बताया हैं, जो सभी के लिए काफी प्रेरित करने वाले होते हैं। लेकिन इस शख्स उधारी की किताबों से UPSC की पढ़ाई की और अखबार बेचकर अधिकारी का पद हासिल किया। सक्सेज स्टोरी में आइए जानते हैं IAS नीरीश की संघर्ष भरी कहानी-