करियर डेस्क. Success Story Of IAS Topper Ashutosh Dwivedi: बहुत बार लोग गरीबी और सुविधाओं के अभाव में भी सफलता के कीर्तिमान रच देते हैं। अफसर बनकर ऐसे ही एक बेटे ने माता-पिता का नाम रोशन किया। तमाम मुसीबतों और संघर्ष के बाद इस लड़के ने वो मुकाम हासिल किया जिससे पूरे देश में परिवार का सिर गर्व से ऊंचा हो उठा। ये हैं रायबरेली के आशुतोष द्विवेदी (IAS Ashutosh Dwivedi) जिनकी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी सी लगती है। जहां शुरुआत में इतने संघर्ष हैं और बाद में इतनी सफलता की लगता है कोई स्क्रिप्ट लिखी गयी है। पर यह स्क्रिप्ट आशुतोष ने खुद लिखी है वो भी कड़ी मेहनत से। कभी साइकिल चलाकर लंबा सफर तय करके सरकारी स्कूल जाने वाला और दिये की रोशनी में पढ़ने वाला यह लड़का आज आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) है। उन्होंने छोटी सी जिंदगी में इतने उतार-चढ़ाव देखे कि शायद ही कोई देख पाता होगा।
आईएएस सक्सेज स्टोरी में आइए जानते हैं आशुतोष के संघर्ष की कहानी-