करियर डेस्क. Success Story Of IAS Topper Vaibhav Gondane: यूपीएससी का चार्म युवाओं में बहुत ज्यादा है। देश के कोने-कोने में अफसर बनने और उसके रुतबे को लेकर लोग जुनून में रहते हैं। पर सिविल सर्विस चुनने का असली मतलब देशसेवा और समाज सेवा ही है। इस बात को दिमाग में रखकर और पूरे जुनून के साथ मात्र 22 साल की उम्र में एक लड़का अफसर बना। महाराष्ट्र के वैभव गोंडाने उन गिने-चुने कैंडिडेट्स में से आते हैं, जिनकी प्लानिंग और स्ट्रेटजी सटीक बैठती है और जिनका पहली बार में ही चयन हो जाता है। वैभव ने पहली बार में ही यूपीएसससी क्लियर किया और अफसर बन गए।
आईएएस सक्सेज स्टोरी में हम आपको वैभव की सफलता की कहानी के साथ उनके टिप्स भी बता रहे हैं-