करियर डेस्क. IAS Success Story/ UPSC topper Atirag Chaplot Story: दोस्तों, जनवरी में यूपीएससी सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा होनी है। इस परीक्षा में पास होने कैंडिडेट्स जमकर मेहनत करते हैं। परीक्षा के लिए सही स्ट्रेटजी हो तो सफलता और निश्चित हो जाती है। ऐसे ही एक UPSC टॉपर ने बाकी सिविल सेवा इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अपनी पूरी स्ट्रेटजी युवाओं के साथ साझा की है। ये हैं अतिराग चपलोत जिनका दो बार यूपीएससी परीक्षा में दो-दो अंकों से चयन होते-होते रह गया था हालांकि तीसरी बार उन्होंने सारी कमी पूरी करते हुए न केवल चयन सुनिश्चित किया बल्कि 15वीं रैंक के साथ टॉपर भी बनें। तो आइए जानते हैं अतिराग की यूपीएससी जर्नी के बारे में-