दो बार दो अंकों से हुए असफल –
अतिराग ने यूपीएससी परीक्षा का पहला अटेम्पट साल 2016 में दिया था, 2015 में सीए की डिग्री लेने के बाद। इस साल उनका प्री परीक्षा में दो अंकों से चयन नहीं हुआ। अगले साल 2017 में अतिराग ने फिर से प्रयास किया और इस साल एक कदम और आगे बढ़े लेकिन फिर दो अंकों से रह गए। इस बार उनका सेलेक्शन मेन्स परीक्षा में दो अंकों से नहीं हुआ।