करियर डेस्क. Vikram Grewal IAS Success Story In Hindi: दोस्तों आपने बहुत से यूपीएससी क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स की स्टोरी सुनी होगीं। पर पहली बार में सफलता हासिल करने वाले विरले ही होते हैं। ऐसे ही एक एवरेज स्टूडेंट ने पहली बार में यूपीएससी क्रैक करके परिवार को चौंका दिया। साल 2018 का दिन विक्रम ग्रेवाल (Vikram grewal) और उनके परिवार के लिए खास था। विक्रम की सालों की मेहनत का परिणाम आ गया था और विक्रम साल 2018 में न सिर्फ यूपीएससी (UPSC Toppers 2018) में सेलेक्ट हुए, बल्कि उनकी 51वीं रैंक भी आई। विक्रम के साथ ही उनका परिवार भी चकित था, क्योंकि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि विक्रम पहली ही बार में चयनित हो जाएंगे। खुद विक्रम को भी अपनी सफलता का यकीन नहीं था, इसीलिए साक्षात्कार देने के बाद उन्होंने फिर से प्री की तैयारी शुरू कर दी थी। वे मान चुके थे कि अगले साल फिर से परीक्षा देनी ही है। ऐसे में ये रिजल्ट उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था।
आज जानते हैं विक्रम के अफसर बनने के सफर के बारे में-