टेस्ट सीरीज पर देती हैं जबरदस्त जोर –
बात प्री, मेन्स, निबंध, एथिक्स किसी की भी हो, मधुमिता टेस्ट सीरीज पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की बात कहती हैं। उनका मानना है कि प्री के पहले कम से कम 50 टेस्ट आपको दे देने चाहिए वो भी बिलकुल परीक्षा वाले माहौल में। टेस्ट सेंटर जाकर एग्जाम दें ताकि परीक्षा वाले माहौल का फील आए और दिमाग उसके लिए तैयार हो पाए।