लगातार मेहनत करें UPSC कैंडिडेट्स
धीरज UPSC Exam की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को लगातार मेहनत करने की सलाह देते हैं। वे कहते हैं कि आप किस बैकग्राउंड से यहां आए हैं यह मायने नहीं रखता। आप मन लगाकर और अच्छी रणनीति बनाकर पढ़ाई करेंगे तो आपको यूपीएससी में सफलता जरूर मिलेगी। असफलता से घबराए नहीं और धैर्य रखें। पेपर की तैयारी में कोई कसर न छोड़ें। पेपर से पहले अपनी वीकनेस और स्ट्रैंथ को पहचानिए और उस पर काम करें। All the best!