करियर डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi ने 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी पर एक सीरीज चला रहा है। इस कड़ी में 158वीं रैंक हासिल करने वाली अंजलि विश्वकर्मा (Anjali Vishwakarma ) से बातचीत की। उनका सिलेक्शन आईपीएस (IPS) के लिए हुआ है। अंजलि का जन्म कानपुर में हुआ और 12वीं तक की पढ़ाई देहरादून से की। आईआईटी कानपुर (IIT KANPUR) से बीटेक (B.Tech) किया और एक विदेशी कंपनी में नौकरी ज्वाइन की। अंजलि का कहना है कि जीवन यापन के लिए नौकरी कर पैसा कमाया जा सकता है लेकिन समाज के लिए भी कुछ करना चाहिए। इसी सोच के कारण मैंने अपनी नौकरी छोड़ी और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की। उन्हें दूसरे प्रयास में सफलता मिली। उनके पिता अरूण कुमार आर्डिनेंस फैक्ट्री, कानपुर में असिस्टेंट वर्क्स मैनेजर हैं। मां नीलम विश्वकर्मा गृहिणी हैं जबकि छोटी बहन आरूषि आईआईटी मुंबई से एमएससी (M.SC) किया। आइए जानते हैं कैसी रही अंजलि की सक्सेस जर्नी।