परीक्षा की तैयारी में लगे युवा सोशल मीडिया से रहें दूर
परीक्षा की तैयारी में लगे युवाओं को अपनी फ्रेंड सर्किल ऐसी रखनी चाहिए, जो उनको बार—बार पढ़ाई से विचलित नहीं करें। पढ़ाई पर फोकस और कनसिस्टेंसी (स्थिरता) जरूरी है। सभी लोग हार्डवर्क कर लेते हैं। मतलब यह है कि आप रोज 4 घंटे ही पढ़िए पर क्वालिटी स्टडी करिए। यह समझने की कोशिश करिए की आप जो पढ़ रहे हैं, वह आपके समझ में आ रहा है या नहीं। एक से दो साल के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें, यदि एक दो साल के लिए छोड़ना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं होनी चाहिए। घबराना नहीं, धैर्य रखना है। अपने टाइमलाइन पर फोकस रखिए।