करियर डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इस कड़ी में 90वीं रैंक हासिल करने वाले यूपी के ललितपुर निवासी प्रखर जैन से बातचीत की। जैन ने चौथे अटेम्पट में 90वीं रैंक हासिल की है। पिछले साल भी उनका सिलेक्शन यूपीएससी में हुआ था लेकिन 693वीं रैंक मिली थी। प्रखर जैन को डिफेंस एकाउंट सर्विस काडर मिला था। नौकरी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने लीव लेकर फिर तैयारी शुरू की और और अब आईएएस (IAS) बनने तक का सफर पूरा किया। उनके पिता राकेश जैन कोतवाली सदर क्षेत्र के नझाईबाजार में किराने की दुकान चलाते हैं। मां गृहिणी हैं। तीन भाइयों में सबसे बड़े प्रखर जैन ने परिवार की जिम्मेदारियां निभाते हुए अपनी सफलता तक का सफर तय किया। आइए जानते हैं प्रखर की सक्सेज जर्नी।