करियर डेस्क : मन में कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी परिस्थिति सफलता के आड़े नहीं आती। ऐसी ही कहानी है झारखंड बोर्ड 10वीं की टॉपर्स (Jharkhand Board 10th Toppers) तानिया शाह, निशु कुमारी और अंजली कुमारी। तीनों बेटियां बेहद गरीब घर से आती हैं। किसी के पिता दूध बेचते हैं तो कोई चाय-समोसे बेचने वाले दुकानदार की बेटी है तो किसी की मां सिलाई-बुनाई कर घर चलाती हैं। चक्रधरपुर की दो बेटियों तानिया और निशु पर आज पूरा झारखंड गर्व कर रहा है। दोनों एक ही स्कूल कारमेल स्कूल में पढ़ती हैं। 10वीं में 490 मार्क्स लाकर स्टेट टॉपर बनी हैं तो वहीं बगोदर की अंजली कुमारी ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ 6वां स्थान प्राप्त किया है। पढ़िए गरीबी की आंचल में पली-बढ़ीं इन बेटियों की सक्सेस स्टोरी..