सार

इस साल झारखंड 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 6.8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 3.99 लाख छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी है। बाकी के 2.81 लाख छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल  हुए हैं।

 

करियर डेस्क : झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट (Jharkhand Board Results 2022 Live updates) आ गया है। शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से नतीजों की घोषणा की है। स्टूडेंट्स अपना स्कोरकार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। 12वीं साइंस में कुल 92.19% स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। वहीं, हाईस्कूल का रिजल्ट 95.5 प्रतिशत है। इसमें अनारक्षित कैटेगरी के 95.06 फीसदी और आरक्षित कैटेगरी के 95.34 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।

10वीं-12वीं में इतने स्टूडेंट्स पास
झारखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 2 लाख 25 हजार 854 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन, 1 लाख 24 हजार 514 सेकेंड डिविजन और 23 हजार 924 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। 10वीं में लड़कों ने लड़कियों के मुकाबले बाजी मारी है। 95.71 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जबकि छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 95.50% है। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा के रिजल्ट की बात करें तो 54 हजार 769 छात्र-छात्राएं फर्स्ट डिविजन, 5,117 सेकंड और 13 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन पास हुए हैं। 

10वीं का पिछले पांच सालों का रिजल्ट
2018- 59.56 प्रतिशत
2019- 70.81 प्रतिशत
2020- 75.07 फीसदी
2021- 95.93 प्रतिशत
2022- 95.60 फीसदी

दोनों टर्म के नंबर के आधार पर रिजल्ट
इस बार बोर्ड ने दोनों टर्म में मिले नंबर के आधार पर रिजल्ट जारी किया है। 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक हुई परीक्षा में 10वीं-12वीं में कुल 6 लाख 80 हजार 446 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 1256 परीक्षा केंद्र पर 10वीं के एग्जाम हुए थे। इसमें 3 लाख 99 हजार 10 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, 680 केंद्र पर 12वीं की परीक्षा हुई, जिसमें 2 लाख 81 हजार 436 स्टूडेंट्स शामिल हुए। 

कैसा था पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल  10वीं में 95.93 प्रतिशत जबकि 12वीं साइंस में 86.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। मैट्रिक की परीक्षा में 2 लाख 16 हजार 566 छात्राएं और 1 लाख 99 हजार 358 छात्र पास हुए थए। तब परीक्षा में 4 लाख 33 हजार 571 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से 4 लाख 15 हजार 924 परीक्षार्थी पास हुए थे। इनमें 2 लाख 70 हजार 931 फर्स्ट डिवीजन, 1 लाख 33 हजार 924 सेकेंड और 11,069 छात्र-छात्राएं थर्ड डिवीजन से पाए हुए थे।

इस तरह चेक करें रिजल्ट

  • ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com पर जाएं
  • झारखंड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • अब अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी सबमिट करें
  • रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें या प्रिंटआउट ले लें

इसे भी पढ़ें
JEE Main 2022 Admit Card : तीन दिन बाद एग्जाम, जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड

Kerala DHSE 12th Result 2022 : आज आएगा ​केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां चेक करें डिटेल्स