एनिमेशन मल्टीमीडिया कोर्स ये कोर्स महंगा होता है, मगर आप किसी प्रोफेशनल इंस्टीट्यूअ से अगर डिप्लोमा कोर्स कर लें, तो करियर के लिए यह अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद एनिमेशन से रिलेटेड बहुत से फील्ड ऑप्शन मिलेंगे। हां, आपको यह फील्ड तभी रास आएगी, जब आप क्रिएटिविटी और इमेजिनेशन में दिलचस्पी लेते होंगे।